किसी ने सच ही कहा है कि इंसान को जोश में अपने होश नहीं खोने चाहिए, जैसे जोश-जोश में जापान में एक प्रेमी को अपनी जान गंवानी पड़ गई. दरअसल, जापान स्थित Irabu Bridge के बीचों-बीच एक युवक ने गाड़ी रोक, घुटनों के बल बैठ एक अंगूठी के साथ अपनी गर्लफ़्रेंड को शादी के लिए प्रपोज़ किया और जैसे ही लड़की ने शादी के लिए हां किया, युवक इतना ज़्यादा Excited हो गया कि वो ख़ुशी के कारण ब्रिज की रेलिंग के ऊपर चढ़ गया और फ़िल्मी अंदाज़ में अपनी दोनों बाहें फैला दी.
प्यार में पागल इस युवक को नहीं पता था कि इसकी ख़ुशियां चंद वक़्त की हैं. इस दौरान ब्रिज की रेलिंग पर बैठा युवक अपना संतुलन खो बैठा और 100 फ़ीट गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी.
पुलिस और गोताख़ोरों की मदद से हादसे के करीब सात घंटे बाद युवक की लाश को Rescue कर लिया. पुलिस के मुताबिक, ‘हादसे से पहले युवक ने शराब पी रखी थी.’
Irabu Bridge का निर्माण 2015 में किया था, इसे जापान का सबसे लंबा ब्रिज भी कहा जाता है.