बिहार व उत्तराखंड में ‘विरोध प्रदर्शन-सोशल मीडिया पोस्ट’ करने वाले खो देंगे सरकारी नौकरी का अवसर

Maahi

बिहार और उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों को अब एक नई मुसीबत का सामना करना होगा. दरअसल, बिहार और उत्तराखंड सरकार ने एक अनोखा फ़रमान जारी किया है.  

myamcat

इस आदेश में में साफ़ तौर पर कहा गया है कि, किसी भी शख़्स ने अगर किसी हिंसक विरोध प्रदर्शन या किसी धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया तो उसे सरकारी नौकरी और पासपोर्ट हासिल करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा अगर आपने सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ पोस्ट किया तो भी सरकारी नौकरी और पासपोर्ट का अवसर खो देंगे.  

jagran

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों को पुलिस वेरिफ़िकेशन के दौरान इन 9 तरह की नौकरियों पर असर पड़ेगा. इनमें ‘पासपोर्ट’, ‘चरित्र प्रमाण पत्र’, ‘सरकारी संविदा की नौकरी’, ‘सरकारी विभागों में ठेका के काम’, ‘बोर्ड और कमीशन’, ‘पेट्रोल पंप के लाइसेंस’, ‘गैस एजेंसी के लाइसेंस’, ‘सरकारी अनुदान’ और ‘बैंक लोन’ शामिल हैं.

thenewsminute

पुलिस के निर्देश के अनुसार कहा गया है कि, किसी विरोध प्रदर्शन से क़ानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने पर आपकी हिस्सेदारी महंगी पड़ने वाली है. इस तरह के विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वालों के ‘करेक्टर सर्टिफ़िकेट’ पर लाल निशान लग सकता है. लिहाजा ऐसे लोगों को अब गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. 

theatlantic

बिहार और उत्तराखंड सरकार के इस फरमान के बाद अब सरकारी नौकरी पाने या राज्य की शराब की दुकानों का ठेका हासिल करने में भी मुश्किल आ सकती है. 

outlookindia

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने कहा है कि, उग्र प्रदर्शन में भाग लेने वाले और सोशल मीडिया पर प्रदर्शन का समर्थन करने वाले पोस्ट डालने वालों को पासपोर्ट का वेरिफिकेश करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. पुलिस ऐसे सोशल मीडिया पोस्टों का रिकॉर्ड रखेगी जो उसके नज़रिए से राष्ट्र विरोधी और समाज विरोधी हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे