गोवा: रेल लाइन दोहरीकरण के लिए काटने होंगे हज़ारों पेड़, ग़ुस्साए लोगों ने जाम किया रेलवे ट्रैक

Abhay Sinha

गोवा में रेल लाइन के दोहरीकरण और राजमार्ग के विस्तार की योजना का विरोध चल रहा है. इसके तहत रविवार रात से सोमवार सुबह तक लोगों ने चंदोर में विरोध प्रदर्शन किया. लोग चंदोर रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ट्रैक पर बैठ गए, जिसके चलते कई कोयला ले जारी ट्रेनें रास्ते में ही फंस गईं.

heraldgoa

आरोप है कि सरकार की इस परियोजना का लक्ष्य राज्य से कोयला पड़ोसी राज्य कर्नाटक ले जाना है. साथ ही परियोजनाओं के चलते कई हज़ार पेड़ गिराने पड़ेंगे. हालांकि, गोवा सरकार ने कहा कि ये विरोध ‘राजनीति से प्रेरित’ और अनुचित है.

बता दें, ‘Goyant Kollso Naka ‘ (गोवा में कोयला नहीं चाहते) के बैनर तले सैकड़ों लोग दक्षिण गोवा जिले में 50 किमी दूर स्थित चंदोर गांव में रविवार की रात लगभग 11 बजे एकत्रित हुए और सोमवार सुबह 5 बजे तक विरोध जारी रखा. 

परियोजना का विरोध करने वालों को विपक्ष का भी साथ है. कांग्रेस, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) और आम आदमी पार्टी (AAP) सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे रेल दोहरीकरण के ख़िलाफ़ हैं, क्योंकि इसमें भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्य और राज्य की सीमा पर एक राष्ट्रीय उद्यान में पेड़ों की कटाई शामिल है.

heraldgoa

विरोध स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता दिगंबर कामत ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार गोवा को कोयला हब में बदलने की योजना बना रही है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि दक्षिण-पश्चिम रेलवे लाइन पर डबल-ट्रैकिंग की जा रही है ताकि कोयला-हैंडलिंग कंपनियों को मोरमुगांव पोर्ट ट्रस्ट से अपने माल को पड़ोसी कर्नाटक में अपने संयंत्रों तक ले जाने में मदद मिल सके.

jhalak

हालांकि, गोवा के ऊर्जा मंत्री नीलेश कबराल ने कहा कि कोयले के ख़िलाफ़ आंदोलन ‘राजनीति से प्रेरित’ हैं.

उन्होंने कहा, ‘सरकार का कोल-हैंडलिंग क्षमता बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है. ज़्यादा रेलगाड़ियों को चलाने के लिए रेल डबल-ट्रैकिंग की आवश्यकता होती है. इसका कोल-हैंडलिंग से कोई लेना-देना नहीं है.’

उन्होंने कहा, कोयले को पहले से ही दक्षिण पश्चिम रेलवे के मौजूदा कार्गो वैन में कर्नाटक ले जाया जा रहा है, लेकिन रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले लोगों से कोई शिकायत नहीं मिली है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे