किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली ग्रेटा और रिहाना के खिलाफ़ प्रदर्शन, पोस्टर जला कर दिखाया ग़ुस्सा

Akanksha Tiwari

किसान आंदोलन की आवाज अब सिर्फ़ देश तक ही सीमित नहीं रही है. भारत के बाहर से भी इसके समर्थन में आम लोग और सेलेब्स आने लगे हैं. लेकिन इसके बावजूद अभी भी कई लोग इसे साजिश ही मान रहे हैं. 

financialexpress

रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट के बाद से इसे एक प्रोपोगेंडा के तौर पर देखा जाने लगा है. यूनाइटेड हिंदू फ़्रंट ने रिहाना और ग्रेटा के पोस्टर को जला कर इसके खिलाफ़ आवाज़ भी उठाई है. वहीं दिल्ली पुलिस ने ये साफ़ कर दिया है कि वो ग्रेटा के ऊपर FIR दर्ज नहीं करेगी, बल्कि उन लोगों की खोज करेगी जिन्होंने टूलकिट को बनाया है. 

abc

आपको बता दें कि ग्रेटा ने एक ट्विट किया था जिसमें एक टूलकिट की जानकारी दी गई थी, हांलाकि उसे पुराना बता कर ग्रेटा ने उसे डिलीट कर दिया था. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मीडिया और सोशल मीडिया इस 26 जनवरी को हुए प्रदरर्शन से जोड़ कर देख रही है और इसे बनाने वालों को पकड़ कर कारवाही करने की बात कर रही है. दरअसल, ग्रेटा ने किसानों को समर्थन में एक टूलकिट पोस्ट किया था, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. 

google

रिहाना ने भी अपने ट्विट से किसानों के समर्थन में आवाज उठाई. साथ ही अमेरिकी सांसद जिम कोस्टा ने भी किसानों के समर्थन में कहा कि ‘होने वाली घटनाएं बहुत परेशान कर रही हैं. मैं लगातार इस पर निगरानी रख रहा हूं. शांतिपूर्ण विरोध का हमेशा समर्थन करना चाहिए.’ 

google

किसान और सरकार काफ़ी वक़्त से आमने-सामने खड़े हैं, लेकिन कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं. बस अब देखना ये होगा कि ये संघर्ष आगे जाकर कौन सा रूप लेता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे