अमेरिका में अश्वेत शख़्स की मौत के बाद लगातार 6 दिनों से प्रदर्शन जारी, 40 शहरों में लगा कर्फ़्यू

Maahi

अमेरिका में अश्वेत शख़्स जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत को लेकर जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं. अमरीका के मिनेसोटा राज्य में पुलिस के हाथों मारे गए जॉर्ज की मौत के बाद वॉशिंगटन में पिछले 6 दिन से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस दौरान राजधानी वॉशिंगटन डीसी समेत 40 शहरों में कर्फ़्यू लगा दिया गया है. 

amarujala

रविवार को व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाकर्मियों से जमकर झड़प हुई. शुक्रवार को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए. व्हाइट हाउस के सामने प्रदर्शनों के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को कुछ देर के लिए अंडरग्राउंड बंकर में ले जाना पड़ा था. 

amarujala

न्यूज चैनल सीएनएन के मुताबिक, कोरोना संकट के बीच वॉशिंगटन समेत अमेरिका के 15 शहरों में क़रीब 5000 नेशनल गार्ड्स की तैनाती कर दी गई है. ज़रूरत पड़ने पर 2000 गार्ड्स को मुस्तैद रहने को भी कहा गया है. 

इस मामले में 44 वर्षीय पुलिस कर्मी डेरेक शैविन पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. सोमवार को डेरेक को अदालत में पेश किया जाएगा. 

bbc

क्या है पूरा मामला? 

 इस पूरे मामले की शुरुआत 20 डॉलर के एक जाली नोट के इस्तेमाल की रिपोर्ट से हुई थी. 25 मई के शाम को जॉर्ज ने एक किराने की दुकान से सिगरेट ख़रीदी थी. इस दौरान दुकान के स्टाफ़ को लगा कि जॉर्ज जाली नोट दे रहा है. दौरान दुकानदार ने जॉर्ज से सिगरेट वापस मांगी, तो जॉर्ज ने मना कर दिया. इसके बाद उसने पुलिस को फ़ोन कर जॉर्ज की शिक़ायत कर दी. 

nytimes

शिक़ायत मिलने के कुछ समय बाद दो पुलिसवाले दुकान पर पहुंचे. दुर्भाग्य से उस दौरान जॉर्ज दो अन्य लोगों के साथ किनारे खड़ी गाड़ी में बैठा हुआ था. इसके बाद उनमें से एक पुलिस अधिकारी ने कार की ओर बढ़ते हुए जॉर्ज को कार से बाहर खींचकर हथकड़ी लगा दी. जब जॉर्ज ने विरोध किया तो पुलिस ने उसे जाली नोट के इस्तेमाल को लेकर गिरफ़्तार कर लिया.  

latimes

वायरल वीडियो में आया सच सामने 

 हाल ही में इस घटना का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में एक पुलिसकर्मी को जॉर्ज की गर्दन दबाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान जॉर्ज चीख़ रहा है कि उसे सांस नहीं आ रही है. फिर धीरे-धीरे उसकी हरकत बंद हो जाती है. इसके बाद अफ़सर जॉर्ज से उठने और कार में बैठने को कहते हैं, लेकिन वो कोई प्रतिक्रिया नहीं देता. इस दौरान आस-पास काफी भीड़ जमा होने पर पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां जॉर्ज की मौत हो गई.

theswaddle

बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिसवाले ने अपने घुटने से जॉर्ज की गर्दन को क़रीब 8 मिनट तक दबाए रखी. पुलिस ने 46 वर्षीय जॉर्ज जॉर्ज फ़्लॉयड को 26 मई को गिरफ़्तार किया गया था.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे