4 महिला अफ़सर लीड कर रही हैं उत्तराखंड रेस्क्यू ऑपरेशन, अब कहो ‘वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है’

Sanchita Pathak

7 फरवरी 2021 को उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटा और तबाही का ख़ौफ़नाक मंज़र हमारे सामने आये. प्रकृति ने एक बार साबित किया कि वो ज़्यादा छेड़-छाड़ बर्दाशत नहीं करेगी.  

Orissa Post

उत्तराखंड के चमोली में चल रहा रिलीफ़ और रेस्क्यू ऑपरेशन को लीड कर रही हैं चार महिलाएं. Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, चमोली ज़िलाधिकारी स्वाति भदोरिया, आईटीबीपी डीआईजी अपर्ना कुमार, डाआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग और एसडीआरएफ़ डाआईजी रिद्धिम अग्रवाल के नेतृत्व में रेस्क्यू और रिलीफ़ कार्य चल रहा है. 

आपदा स्थल पर कैंपिंग, कन्ट्रोल रूम सेट अप, रिलीफ़ मैटिरियल वितरण से लेकर परिजनों को संभालने तक इन महिलाओं के नेतृत्व में ही हो रहा है.  

महिला ऑफ़िसर्स ने ये सुनिश्चित किया है कि हर एजेंसी के बीच चल रहे कॉर्डिनेशन से सिर्फ़ और सिर्फ़ सकारात्मक रिज़ल्ट मिले.  

डीएम स्वाति भदोरिया के बारे में कुछ बातें 

Rajya Sameeksha

2011 बैच की आईएएस अफ़सर भदोरिया के लिए ग्लेशियर फटने के बाद का रेस्क्यू कार्य पहला अनुभव है. Times of India से बात-चीत में उन्होंने बताया कि ये उनके लिए एक बड़ा चैलेंज था. 

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार. स्वाति भदोरिया ने अपने बेटे का आंगनबाड़ी में दाख़िला करवाया था. 

कॉर्डिनेट करना, कन्ट्रोल रूम सेट करना, परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाना, रिलीफ़ और रेस्क्यू कार्य जारी रखना, बिजली वापस चालू करना, फ़ूड पैकेट वितरण और गुमशुदा लोगों की लिस्ट बनाना बड़ा चैलेंज था. 

-डीएम स्वाति भदोरिया

पहले तीन दिन तक डीएम भदोरिया ने तपोवन में ही कैम्प लगाया और उनका 3 वर्षीय बेटा गोपेश्वर स्थित उनके ऑफ़िशियल रेसिडेंस पर रहा. तीन दिन बाद उन्होंने अपने बेटे को बुला लिया और वो भी कैम्पिंग साइट पर रहने लगा. इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी को कहीं और रहकर संभालना डीएम भदोरिया को ठीक नहीं लगा. 

डीएम भदोरिया पर स्थानीय निवासियों और मीडिया ने कई टिप्पणियां की लेकिन उन्होंने सबकुछ शांति से हैंडल किया.  

डीआईजी नीरू गर्ग के बारे में कुछ बातें 

Navbharat Times

2005 बैच की आईपीएस अफ़सर हैं गढ़वाल रैंज डीआईजी नीरू गर्ग. डीआईजी गर्ग ने तपोवन और रैनी क्षेत्रों में पुलिस ऑपरेशन्स का नेतृत्व किया है. डीआईजी गर्ग की 9 वर्षीय बेटी हरिद्वार में परिक्षाएं लिख रही थी और वो ग़ुमशुदा लोगों की तलाश में लगी थी.  

आईटीबीपी टीम की आईपीएस अपर्णा कुमार के बारे में कुछ बातें 

Navbharat Times

2002 बैच की आईपीएस अफ़सर अपर्ना कुमार आईटीबीपी टीम का नेतृत्व कर रही हैं. New Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएस कुमार पहली महिला आईटीबीपी अफ़सर हैं और 2019 में उन्होंने दक्षिणी ध्रुव पर फ़तह हासिल की. अपर्णा कुमार ने Seven Summit Challenge पूरा किया है. उन्होंने सातों महाद्वीपों के सबसे ऊंचे शिखरों की चढ़ाई की है.

आईपीएस रिद्धिम अग्रवाल के बारे में कुछ बातें 

News127

एसडीआरएफ़ टीम को लीड कर रही हैं 2002 बैच आईपीएस अफ़सर रिद्धिम अग्रवाल. एसडीआरएफ़ की टीम मौक़े पर पहुंचने वाली पहली टीम है. इस टीम के सदस्यों ने रैनी गांव की झील का निरीक्षण किया, ट्रेकिंग करके जगह का जायज़ा भी लिया. 

निजी तौर पर कुछ चैलेंज थे लेकिन हमारा फ़ोकस लोगों की जान बचाना और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखना है. एसडीआरएफ़ की टीम मौके पर पहुंचने वाली पहली टीम थी और मेरा काम था दूसरे एजेंसियों के साथ सामंजस्य बैठाकर काम करना. पहले भी चमोली समते अलग स्थानों पर एसडीआरएफ़ ने रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई है.  

-आईपीएस रिद्धिम अग्रवाल

एसडीएम कुमकुम जोशी भी चमोली डीएम भदोरिया की रेस्क्यू कार्यों में मदद कर रही है.  

इन वीरांगनाओं की कहानी हर किसी को पढ़नी चाहिए. इनके जज़्बे को ScoopWhoop हिंदी का सलाम. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे