नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में भारत के विभिन्न राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं, जिस वजह से कई राज्यों में धारा-144 लागू कर दिया गया है. राज्य प्रशासन ने पूरे उत्तरप्रदेश में निषेधाज्ञा लागू कर दिया है. दिल्ली और कर्नाटक के कुछ इलाकों में भी धारा 144 लागू है.
निषेधाज्ञा के बावजूद दिल्ली के कई इलाकों में प्रदर्शनकारी इकट्टा हो रहे हैं. प्रदर्शन का मुख़्य केंद्र लाल क़िला का इलाका है.
प्रदर्शन में हिस्सा लेने की वजह से पुलिस ने स्वाराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव को हिरासत में ले लिया है. बंगलुरु में जाने-माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा भी पुलिस की हिरासत में हैं.
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने कई स्टेशन को बंद कर दिया है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है.
देश की राजधानी के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है.
बता दें कि नागरिकता क़ानून के विरोध में वामपंथी पार्टियां, मुस्लिम संगठन, फ़ॉरवर्ड ब्लॉक और कई अन्य संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद करने का आह्वान किया है. इस बंद का कई विपक्षों दलों ने भी समर्थन किया है.