पुणे में रहने वाली 19 साल की प्रियंका को अपने घर वालों से जान का ख़तरा है क्योंकि उसने उनकी मर्ज़ी के बिना एक शेड्यूल कास्ट के लड़के से प्यार कर लिया.
प्रियंका साठे पुलिस के पास गई मदद मांगने, वहां से निराश होने के बाद वो बॉम्बे हाई कोर्ट में सुरक्षा के लिए याचिका दायर कर दी.
न्यूज़ एजेंस ANI से हुई बातचीत में प्रियंका ने कहा, ‘मैं पिछले तीन साल से रिलेश्न में थी, मेरे घर वालों को पता चला और वो मुझे परेशान करने लगे और हमें जान से मारने की धमकी देने लगे. मैं घर से भाग गई.’
उसने आगे कहा, ‘मुझे पुलिस से कोई मदद नहीं मिली, इसलिए मैंने कोर्ट जाने का फ़ैसला लिया.’
प्रियंका के वकील नितिन सतपुते ने कहा कि कोर्ट ने पुलिस को कपल को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है क्योंकि लड़की के चाचा ने बंदूक दिखा कर लड़की को दमित जाति के लड़के के साथ अफ़ेयर रखने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
सतपुते ने ANI को बताया कि प्रियंका को अंकल द्वारा बार-बार घर से जान से मारने के धमकी मिल रही थी इसलिए वो घर से भाग कर मुंबई आ गई.