सतसंग और मंदिर में कई बार आपके जूते-चप्पल अपनी जगह से गायब हुए होंगे, थोड़े से गुस्से के बाद आप चुपचाप घर लौट आते हैं. अपनी चप्पल चोरी होने पर हर कोई आपकी तरह ही थोड़ी खीझ के बाद शांत हो जाये ऐसा ज़रूरी नहीं.
दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, पुणे के खेड़ तहसील के रक्षवादी क्षेत्र में रहने वाले विशाल कालेकर की नई सैंडल उनके घर के बाहर से चोरी हो गई. इस चोरी से विशाल इतना आहत हुए कि उन्होंने सैंडल चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस में करवा दी. खेड़ पुलिस ने भी इस बाबत अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ IPC की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
खेड़ पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रदीप जाधव का कहना है कि ‘हमने इस बाबत FIR दर्ज कर ली है और जांच कर रहे हैं.’ प्रदीप आगे कहते हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई इस तरह की शिकायत लेकर पुलिस के पास आया है. विशाल की शिकायत के मुताबिक, ये चोरी 3 अक्टूबर को रात 3 से सुबह 8 बजे के बीच हुई है. इस सैंडल की करीब 425 रुपये के आस-पास है.