Quarantine Pillow Challenge बस 2 मिनट में पाएं तकिए से निख़ार, ये तो बड़ा ट्रेंडिंग है

Abhay Sinha

लॉकडाउन सिर्फ़ भारत में ही नहीं बल्क़ि दुनिया के बहुत से देशों में है. हर जगह सिचुएशन सेम टू सेम. लोग पक रहे हैं मतलब एकदम बौरा गए हैं. घर पर बैठे सारे ख़लिहर रंगनाथ आए दिन नया बवाल सोशल मीडिया पर मचा रहे हैं. ऐसे में लोग चैट नहीं चैलेंज कर रहे हैं.  

अब Quarantine Pillow Challenge इंटरनेट पर ट्रेडिंग है. नहीं. नहीं. तक़िया मारने वाला चक्कर नहीं है बल्क़ि ये उसका भी बाप है. दरअसल, जबसे सब बंद हुआ है, तब से लोगों ने सज़ना-धज़ना तो एकदम बंद ही कर दिया है. मतलब मेरी प्रजाति के लोग तो नहीं ही हुए. लड़कों का तो चल भी जाता है. हम मलिच्छगिरी में ज़िंदगी का सार ढूंढ लेते. मगर लड़कियों के साथ ऐसा नहीं होता.   

ऐसे में इंस्टाग्राम पर इस क्वारेनटीन को बोरिंग से सेक्सी बनाने के लिए  Quarantine Pillow Challenge आया. इसमें लोगों से कहा जा रहा है कि वो Pillow को अपने शरीर पर बांधें. मतलब सिर्फ़ और सिर्फ़ तक़िया पहने और कुछ नहीं. तक़िया को अपने शरीर पर रखें और बेल्ट से कस लें. ये जितना सुनने में अज़ीब लग रहा है, यक़ीन मानिए उतना देखने में नहीं है. बता दें, इसकी शुरुआत stylebynelli और myforteisfashion के एक इंस्टा पोस्ट से हुई, जिसमें उन्होंने पिंक और ब्लू कलर की तक़िया पहने हुई हैं.  

अब बारूद तो वैसे भी लॉकडाउन ने तैयार कर रखा था, इन्होंने तो बस माचिस दिखा दी. तब से एक के बाद एक कुछ यूं धमाके हो रहे हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे