सीकर में क्वारन्टीन में रह रहे प्रवासी मज़दूरों ने गांव वालों की मदद के बदले की स्कूल की पुताई

J P Gupta

देश के अलग-अलग राज्यों में प्रवासी मज़दूरों को क्वारन्टीन किया गया है. राज्य सरकार ने इन्हें अधिकतर सरकारी स्कूलों या फिर आवास कॉलोनियों में रखा है. यहां पर उनके खाने-पीने की भी उचित व्यवस्था की गई है. राजस्थान के सीकर में भी एक स्कूल में कुछ ऐसे ही प्रवासी मज़दूरों को रखा गया है. इस स्कूल की काफ़ी दिनों से पेंटिंग नहीं हुई थी. उसकी जर्जर हालत देख कर सभी मज़दूरों ने गांव के सरपंच से इजाज़त ली और पेंट कर स्कूल की काया ही पलट डाली.

ये पूरा मामला राजस्थान के सीकर ज़िले के पलसाना गांव के एक स्कूल का है. यहां पर यूपी, हरियाणा और बिहार के 54 मज़दूरों को क्वारन्टीन किया गया है. गांव वाले ही इनके खाने पीने का ख़्याल रख रहे हैं. इसे देखते हुए मज़दूरों ने स्वयं स्कूल को पेंट करने की बात कही थी. 

economictimes

इस पर सरपंच रूप सिंह शेखावत ने प्रशासन से अनुमति लेकर रंग-रोगन का सामान उपल्बध करवाया और पुताई का काम शुरू हुआ. इन मज़दूरों के साथ गांव के कुछ लोगों ने भी काम में उनका हाथ बंटाया है. ये सभी मज़दूर गांव वालों को उनके द्वारा की जा रही खातिरदारी के बदले में कुछ करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने स्कूल को पेंट करने की स्वयं ही पेशकश की थी.

udayavani

कई सालों से इस स्कूल की पेंटिंग नहीं हुई थी. मज़दूरों इसके बदले रुपये लेने से भी इंकार कर दिया. IFS ऑफ़िस परवीन कासवान ने इनकी एक तस्वीर ट्वीट कर तारीफ़ की है.

सोशल मीडिया पर लोग इन मज़दूरों की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं.

मज़दूरों ने इस स्कूल को पेंट कर समाज को मुश्किल हालातों में भी सकारात्मक सोच रखने के लिए प्रेरित किया है. 


News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे