तुम गर्लफ़्रेंड के लिए चांद तोड़ने की बात करते रह गए, इस बंदे ने चांद पर 5 एकड़ ज़मीन खरीद डाली

Maahi

‘चांद पर 5 एकड़ ज़मीन है मेरी’. अगर आप अपने किसी दोस्त को ये कहोगे तो क्या सही इम्प्रेशन पड़ेगा बॉस.  

इन दिनों हैदराबाद का एक शख़्स भी चांद पर ख़ुद की 5 एकड़ ज़मीन होने का दावा कर रहा है. न्यूमरोलॉजिस्ट, एस्ट्रोलॉजर और शेयर मार्किट एनालिस्ट राजीव बागड़ी का दावा है कि उन्होंने साल 2003 में चांद पर 5 एकड़ ज़मीन ख़रीदी थी.  

thenewsminute

The News Minute की रिपोर्ट के अनुसार, राजीव का कहना है कि उन्होंने साल 2003 में अमेरिकी वेबसाइट ‘Lunar Registry’ के माध्यम से चांद पर 5 एकड़ ज़मीन 140 अमेरिकी डॉलर यानि कि 9,640.40 रुपये में ख़रीदी थी.  

mashable

राजीव का कहना है कि, एक दिन उन्होंने इंटरनेट पर एक विज्ञापन देखा जिसमें लिखा था ‘Gift a plot for your loved ones’. राजीव को जोख़िम लेना पसंद था इसलिए उन्होंने चांद पर ज़मीन खरीदने का फ़ैसला कर लिया.  

siasat

बाक़ायदा राजीव के पास चांद पर ज़मीन ख़रीदने के रिकॉर्ड भी मौजूद हैं. न्यूयॉर्क की ‘लूनर रेजिस्ट्री’ कंपनी के मुताबिक़ राजीव चांद के ‘Mer Imbrium’ क्षेत्र में 5 एकड़ ज़मीन के मालिक हैं. राजीव के अनुसार, उनके चचेरे भाई ललित मोहाटा भी चांद पर ज़मीन के मालिक हैं. 

राजीव आगे कहते हैं मैं चाहता हूं कि भविष्य में मेरे पोते चांद पर ज़मीन के लिए मेरे इस विज़न की तारीफ़ करें. मैं हमेशा उत्सुक रहता हूं और ऑनलाइन इस तरह की खोज में लगा रहता हूं.  

mathrubhumi

हालांकि, राजीव चांद पर ज़मीन होने की बात से ख़ुश हों लेकिन व्यावहारिक रूप से ये असंभव है. 

साल 1967 में अमेरिका और सोवियत संघ के बीच Outer Space Treaty (OST) के तहत बातचीत हुई, जिसमें फ़ैसला लिया गया था कि कोई भी देश या व्यक्ति चांद पर ज़मीन का मालिक नहीं हो सकता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे