गुरुग्राम में मणिपुर की लड़की पर नस्लवादी हमला, कोरोना कहकर की गई मारपीट, बेहद शर्मनाक है ये

Akanksha Tiwari

दुख की बात है कि मुसीबत की घड़ी में भी देश में नस्लवादी हमले हो रहे हैं. ताज़ा मामला गुरुग्राम के फ़ाजिलपुर झरसा से सामने आया है, जहां एक मणिपुर की रहने वाली लड़की पर नस्लवादी हमला किया गया. तीन लोगों ने मिल कर पहले तो लड़की से काफ़ी बद्तमीज़ी की. इसके बाद उसके साथ मारपीट भी की. 

SW

रिपोर्ट के अनुसार, 10 मई को 20 वर्षीय Chong Hoi Misao किसी दोस्त से मिलकर घर लौट रही थी. तभी एक बुज़ुर्ग महिला ने उसे रोका और कहा वो वहां से नहीं जा सकती है, क्योंकि वो उसकी निज़ी संपत्ति है. इतना सब होते हुए देख भी Misao ने महिला से विनम्रता से बात करने का निवेदन किया. पर महिला नहीं रुकी और उसे कोरोना कहकर बुलाने लगी. वहीं जब Misao ने मामले को पुलिस तक पहुंचाने की बात की, तो महिला ने दावा किया कि पुलिस भी उसके साथ है. 

SW

इसके बाद महिला और उसके परिवारवालों ने Misao के साथ मार-पीट शुरू कर दी. जिसके चलते Misao जगह पर ही बेहोश हो गई. Misao को बेहोश देख कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. Misao की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें उसके शरीर पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं. खैर… इतना ज़ुल्म सहने के बाद Misao ने पुलिस से मदद की उम्मीद की थी, लेकिन पुलिस ने उसकी मदद करने के बजाये उसे समझौता करने की सलाह दी. इसके बाद उसने North East Support Centre & Helpline पर कॉल की. 

SW

NESCH के सदस्यों ने जल्द से जल्द उस तक पहुंच कर DCP से संपर्क किया. इसके साथ ही Misao की मदद की भी मांग की. इसके साथ ही Misao को तुरंत अस्पताल पहुंचा कर, महिला अधिकारी द्वारा उसका बयान दर्ज किया गया. NESCH के सदस्य का कहना है कि बहुत अधिक रात हो जाने के कारण वो अपने घर जाने में डर रही थी. इसलिये वो लोग उसे अपने सेफ़ हाउस शेल्टर ले गये. 

outlookindia

वहीं अगले दिन पता चला कि हमला करने वालों पर अधूरी धाराएं लगाई गईं हैं. इसके बाद वो लोग तुंरत पुलिस स्टेशन पहुंचे. इसके बाद आरोपियों पर धारा 323, धारा 34, धारा 341 और SC/ST अत्याचार के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया. फिलहाल Misao का इलाज चल रहा है और वो सीटी स्कैन की रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है. 

काफ़ी ग़लत है यार… हम इंसानियत नहीं भूल सकते, वो हमारे देश के ही नागरिक हैं, हम ये क्यों भूल जाते हैं. 

Entertainment के आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे