राहुल बजाज के जुड़वां भतीजे, परिवार के मोटरसाइकिल व्यापार की सवारी कर के बन गए हैं अरबपति

Komal

महात्मा गांधी के पांचवे बेटे के परपोते परिवार का मोटरसाइकिल व्यापार संभालते हुए अरबपति बन गए हैं. उन्हें अरबपति बनाने में उनके अंकल के कारोबार बजाज ऑटो का हाथ रहा है.

Bloomberg की अरबपतियों की सूची के अनुसार, अनुरंग जैन के पास 1.1 अरब डॉलर की संपत्ति है. वहीं उनके भाई तरंग की संपत्ति की कीमत 1.1 अरब डॉलर बताई गयी है.

78 वर्षीय राहुल बजाज ने कहा, “बजाज ऑटो ने हमेशा बेहतर गुणवत्ता और कम लागत पर ज़ोर दिया है, यही उनकी सफ़लता का कारण है.”

बजाज पुराने दिन याद करते हुए कहते हैं कि गांधी जी की गोद में बैठना और आश्रम में कुआं खोदना उन्हें अब भी याद है. जब वो किशोर थे, तब ही उन्हें एहसास हो गया था कि अहिंसा की राजनीति के पीछे भी कहीं न कहीं सफ़लता की तलाश ही थी.

एक इंटरव्यू के दौरान बजाज ने कहा था, “जब बच्चे छोटे होते हैं, तो पुलिस में जाने के बारे में या पायलट बनने के बारे में सोचते हैं, लेकिन मैंने कभी किसी और चीज़ के बारे में नहीं सोचा. मेरे दिमाग में सिर्फ़ बिज़नेस ही था.”

बजाज ने आज खुद को भारत के मोटर इंडस्ट्री के गुरु के रूप में स्थापित कर लिया है. वो दुनिया के सबसे अमीर 500 लोगों की सूची में 433वें स्थान पर आते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=dKszM_eQLn0

बजाज ऑटो को राहुल के पिता ने शुरू किया था और 2005 से इसे उनके बेटे संभाल रहे हैं. बजाज ऑटो मोटरसाइकिल और तीन पहिया वाहनों का भारत का सबसे बड़ा निर्यातक है. ये कंपनी बजाज ग्रुप का हिस्सा है. वहीं Varroc भारत का नंबर 1 मोटर साइकिल पार्ट्स सप्लायर है.

जमनालाल बजाज द्वारा बजाज ग्रुप 1926 में स्थापित किया गया था. आज बजाज ऑटो का कारोबार कोलंबिया, श्रीलंका और नाइजीरिया में भी फैल चुका है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे