राजनीति ही नहीं बल्कि Sports में भी माहिर हैं राहुल, अकीडो की प्रैक्टिस करते हुए Photo हुई वायरल

Sumit Gaur

हाल ही में एक समारोह के दौरान मुक्केबाज़ विजेंद्र सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से उनकी शादी और स्पोर्ट्स में रूचि को ले कर सवाल किया था. हमेशा की तरह इस बार भी राहुल शादी के सवाल को टाल गए, पर स्पोर्ट्स के बारे में उन्होंने बताया कि वो लम्बे समय से अकीडो (जापानी मार्शल आर्ट) खेलते रहे हैं और उसमें ब्लैक बेल्ट रहे हैं.

राहुल के इस जवाब पर विजेंद्र सिंह ने उनसे तस्वीरें साझा करने के लिए कहा था. इस बात को सुर्ख़ियों में आये अभी 2-3 दिन ही हुए थे कि ‘भरद’ नाम के एक अकाउंट से राहुल गांधी की अकीडो वाली तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की गई हैं. राहुल की इन तस्वीरों को कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल से भी री-ट्वीट किया गया है.

Aikido Aikikai Foundation of India की तरफ़ से इस मार्शल आर्ट की व्याख्या कुछ इस तरह की गई है कि ‘ये प्राचीन जापानी योद्धाओं की युद्ध कला थी. इस कला में इंसान अपने हाथ और पैर दोनों का इस्तेमाल करता है. इसमें दुश्मन पर आक्रमण करने के साथ ही उसके आक्रमण से बचना सिखाया जाता है. ये पूरी कला एक दायरे में रह कर ही इस्तेमाल की जाती है.

ख़ैर, जिस तरह से राहुल इन दिनों नज़र आ रहे हैं उसे देख कर यही लगता है कि विरोधियों को खुद के बारे में अब ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे