रेलमंत्री पियूष गोयल ने भारत के पहले सेमी-बुलेट ट्रेन ‘वंदेमातरम एक्सप्रेस’ का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, सब तारीफ़ कर रहे थे. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने उसे शेयर भी किया, तभी किसी को वीडियो में एक झोल दिखा.
रेलमंत्री जी ने जो वीडियो शेयर की उसे 2X स्पीड से फ़ास्ट फॉर्वर्ड किया गया था, ताकि ट्रेन की गति और अधिक तेज़ दिखे.
पियूष गोयल ने वीडियो का कैप्शन भी नाटकीय अंदाज़ में लिखा था, सेमी-बुलेट ट्रेन की तुलना हवाई जहाज़ से भी कर दी थी.
ग़लती पकड़ आ जाने के बाद ट्विटर पर भी बुलेट ट्रेन की रफ़्तार से पियूष गोयल की टांग खिंचाई होनी शुरु हो गई.
अच्छा ख़ासा सब ट्रेन की तारीफ़ कर रहे थे, मंत्री जी ने बेकार ही थोड़ी और शाबाशी के चक्कर में ग़लत वीडियो अपलोड कर दिया.