अब रात की नींद पर भी लगा पहरा, रेलवे ने यात्रियों के सोने के समय का एक घंटा किया कम

Vishu

अगर आपने ट्रेन से सफ़र किया हो तो आपने ज़रूर ध्यान दिया होगा कि आरक्षित यानि रिजर्व कोच में नीचे की सीटों पर शाम होते ही लोग सोने लगते हैं. दरअसल, अभी तक रात के 9 बजे तक ही लोअर बर्थ बैठने के लिए होती थी और फिर उसके बाद सोने के लिए होती थी.

रेलवे की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी तक रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक नीचे की सीट यानि लोअर बर्थ पर किसी और सीट वाले यात्री के बैठने का दावा नहीं था, क्योंकि रेलवे ने रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक सोने का वक़्त तय कर रखा था, लेकिन रेलवे ने अब ये समय एक घंटा कम कर रात नौ के बजाय 10 कर दिया गया है.

रेलवे ने नियम में बदलाव करते हुए ये तय किया है कि सभी रिज़र्व कोच में लोअर बर्थ सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक बैठने के लिए होगी और रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सोने के लिए होगी. रेलवे बोर्ड ने 31 अगस्त को एक सर्कुलर जारी किया था जिसके मुताबिक आरक्षित कोच में निचली बर्थ पर यात्री केवल रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच ही सो सकते हैं और बाकी बचे समय में उन्हें उन यात्रियों को बैठने की अनुमति देनी होगी जिन्हें मध्य या ऊपरी बर्थ आवंटित हुई है.

rvcj

अगर लोअर बर्थ पर यात्री बैठे हैं, तो आप सो नहीं सकते हैं. अब नए नियम के अनुसार, आप 10 बजे से पहले सो नहीं सकेंगे. लोअर बर्थ पर यात्री के बैठने की वजह से मिडिल बर्थ भी नहीं खोली जा सकती है, जिसकी वजह से अगर आप मिडिल बर्थ के यात्री हैं, तो भी नहीं सो सकते हैं. ऐसे में आप चाह कर भी 10 बजे से पहले सो नहीं सकेंगे. लेकिन अगर आप अपर बर्थ या साइड अपर बर्थ के यात्री हैं, तो आप जब चाहें बैठ और सो सकते हैं.

हालांकि, रेलवे ने यात्रियों से एक खास गुज़ारिश की है कि अगर कोई गर्भवती, दिव्यांग या फिर कोई बीमार यात्री हो तो उसे सहयात्री जल्दी सोने की सुविधा दें. दरअसल, गर्भवती, दिव्यांग या फिर बीमार व्यक्ति को अपर बर्थ पर जाने में दिक्कत होती है और उसे लोअर बर्थ पर यात्रा करने में आराम रहता है.

Financial Express

रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि यात्रियों की शिकायत के बाद हम लोग इस पर काफी पहले से विचार कर रहे थे कि सोने के समय को एक घंटा कम कर रात नौ के बजाय 10 कर दिया जाए जिससे और यात्रियों को सीट पर न बैठ पाने की वजह से होने वाली दिक्कतें कम हो जाएं.

रेलवे के नए फैसले से एक ओर जहां कुछ यात्रियों को इससे लाभ होगा वहीं कुछ यात्रियों के लिए ये उनके सोने के समय से एक घंटे का समय कम करने जैसा है.

Source: EconomicTimes

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे