अंग्रेज़ी की एक कहावत है- ‘Raining Dogs And Cats’. इसका अर्थ होता है, मूसलाधार बारिश होना और इसका चीनी मतलब होता है ‘ऑक्टोपस और मछली बरसना’ ( पढ़ने वाले इसे एक हल्का मज़ाक ही समझें). चीन में ऐसी ज़बरदस्त बारिश हुई कि आसमान से ऑक्टोपस और समुद्री मछलियां बरसने लगीं. ऐसी हैरान कर देने वाली घटना पिछले बुधवार को हुई.
चीन में समुद्र के किनारे एक शहर है Qingdao. बुधवार को वहां तेज़ आंधी-बरसात आई, समुद्र की लहरे उठीं, पेड़ उखड़े, पूरा शहर पानी-पानी हो गया. तूफ़ान और बारिश जब और तेज़ हुई तब मछलियां भी समुद्र से बाहर उड़ कर आने लगीं, मानो बादल से बरस रही हों. यहां तक की लोगों ने ऑक्टोपस को भी आसमान से गिरते हुए देखा.
शहर के लोगों ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी शुरू कर दीं. कुछ ने इसे Seafood Festival With A Twist बताया, तो किसी ने इस घटना की तुलना हॉलीवुड फ़िल्मों से कर दी.
ハイパーキモい🦑
In #Qingdao #青島 where China’s ocean is close, seafood has been flyed due to heavy rain. It’s not a joke. It’s scary. https://t.co/yf8nVWmB0e— みさちゃす(Misachasu) (@misachasu0209) June 14, 2018
कुछ दिनों पहले अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में भी इससे मिलती-जुलती घटना घटी थी. पता नहीं ऐसी अजीबोगरीब मज़ेदार घटनाएं सिर्फ़ अमेरिका और चीन में ही क्यों होती हैं.