Success Story: Free में सीखा कंप्यूटर और इस तरह कंडक्टर के बेटे ने बनाया 215 करोड़ का बिज़नेस

Nikita Panwar

Conductor’s Son Jeta Ram Made Business Of 215 Crore: मेहनत और धैर्य से सबकुछ पाया जा सकता है. जिसे राजस्थान के रहने वाले जेताराम चौधरी ने साबित कर दिया. बचपन से कंप्यूटर सीखने की चाह रखने वाले जेताराम ने अपनी मेहनत से करोड़ों का बिज़नेस बना लिया है. वैसे तो जेताराम आम फ़ैमिली से आते हैं. लेकिन एक ‘कंप्यूटर’ ने उनकी ज़िंदगी बदलकर रख दी. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताते हैं जेताराम चौधरी की इंस्पायरिंग कहानी (Jetaram Choudhary Story In Hindi)

ये भी पढ़ें: सब्जी बेची, रिक्शा चलाया…अब हैं करोड़ों की कंपनी के मालिक, ऐसी है बिहार के दिलखुश की कहानी

करोड़पति जेताराम चौधरी की इंस्पायरिंग कहानी (Jetaram Choudhary Story In Hindi)

जेताराम ने पहली बार कंप्यूटर 12वीं कक्षा में अपने पड़ोसी के घर देखा था.

जेताराम चौधरी बाड़मेर के रहने वाले हैं. बचपन से ही जेताराम को कंप्यूटर्स का बहुत शौक़ था. टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी के कारण वो हमेशा इसी फ़ील्ड में काम करना चाहते थे. लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण, उन्हें कभी अपनी कंप्यूटर स्किल्स को अच्छा करने का मौक़ा नहीं मिला. बता दें कि पहली बार जेताराम ने कंप्यूटर अपने पड़ोसी के घर देखा था.

Sugar Mint

ASB Digital Solutions के मालिक जेताराम की आर्थिक स्थिति इतनी ख़राब हुआ करती थी कि उनके पास कोचिंग क्लास जाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे. जिसके बाद जेताराम ने उपाय निकला और कंप्यूटर सेंटर में काम करते-करते कंप्यूटर सीख लिया.

जेताराम के पिता बस कंडक्टर हैं

करोड़ों का बिज़नेस चलाने वाले जेताराम के पिता रोडवेज़ बस में कंडक्टर हैं. जो परिवार चलाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. घर की स्थिति को ठीक और अपने सपने को पूरा करने के लिए जेताराम ने एक सपना देखा. आज उनकी मेहनत से उनका सपना साकार हो गया है.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं बिहार के IAS गोविंद जायसवाल, जिनके संघर्ष पर आ रही है फ़िल्म ‘Ab Dilli Dur Nahin’

Twitter

ASB Digital Solutions क्या है?

जेताराम ने 2018 में, ASB Digital Solutions रजिस्टर किया था और कुछ ही वर्षों में उन्होंने 215 करोड़ रुपयों का बिज़नेस खड़ा कर लिया.

उनकी कंपनी आधार केवाईसी (Aadhaar KYC), बिल भुगतान, मनी ट्रांसफर (Money Transfer), मिनी एटीएम, टिकट बुकिंग ई-मित्र जैसी सेवाएं देती हैं. उन्होंने ये कंपनी अकेले ही शुरू की थी. लेकिन आज 4000 से ज़्यादा Franchise इस कंपनी से जुड़ी हैं. साथ ही उनका ऑफ़िस जोधपुर में है.

वो कहते हैं, “अगर आप खुद के प्रति ईमानदार नहीं हैं तो आप सफ़ल नहीं हो सकते हैं. आपको जीवन में हमेशा सकारात्मक रहने की ज़रूरत है. आप न केवल आगे बढ़कर नई चीजें सीखते हैं, आप एक साथ नई चीज़ें सीखते भी हैं. जीवन में जीत और हार होती रहती है, लेकिन आपको हमेशा आशावादी बने रहना है.”

IVM Buzz

जेताराम भारत के हर गांव में एक डिजिटल केंद्र खोलना चाहते हैं, ताकि लोगों को आधार से जुड़ी डिजिटल सेवाओं के बारे में पता चल सके. उनकी कंपनी अभी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ में काम कर रही है.

आपको ये भी पसंद आएगा
चंद्रयान-3 की लैंडिंग पर ये क्या बोल गए राजस्थान के खेल मंत्री, वीडियो वायरल, जनता ख़ूब ले रही मज़े
ISRO के वैज्ञानिकों को 1 करोड़ रुपये देगा राजस्थान का ये NRI, Chandrayaan 3 की लैंडिंग से है ख़ुश
अनोखी दुकान! 4 साल में 1 दिन खुलती है और घंटे भर में चट हो जाते हैं हज़ारों किलो कोफ़्ते
राजस्थान के इस मज़दूर की सफलता की कहानी को पढ़कर आपको सरकारी नौकरी पाने का संघर्ष समझ आ जाएगा
इन 8 फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में दिखी राजस्थान की माटी की झलक, आपने देखी या नहीं?
मूंग दाल हलवा से लेकर घेवर रबड़ी तक, राजस्थान की 10 मिठाई देखते ही मुंह में बाढ़ आ जाएगी