राजस्थान हाई कोर्ट के एडवोकेट राजीव धवन का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
एक वर्चुअल सुनवाई के दौरान एडवोकेट धवन हुक्का पीते नज़र आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार ये घटना बीते बुधवार की है. राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर बेंच, 6 बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में मिलने के मामले में दायर की गई एक याचिका पर सुनवाई चल रही थी.
वीडियो में वक़ील कपिल सिब्बल अपना पक्ष रख रहे हैं और धवन हाथों में काग़ज़ लिए हुए हैं.
काग़ज़ात से वक़ील साहब का चेहरा तो छिप गया पर हुक्के के धुंए से बने छल्ले देखे जा सकते हैं.
इसके बाद वक़ील धवन ने काग़ज़ात एक तरफ़ रख दिए और सुनवाई के दौरान हुक्का गुड़गुड़ाते हुए उन्हें देखा जा सकता है. क्या राजस्थान हाई कोर्ट को वक़ील की इस हरकत का पता है या नहीं अभी ये पता नहीं है.
वक़ील पर कार्रवाई हुई है या नहीं इस पर अभी कोई रिपोर्ट नहीं आई है. धवन की ये हरकत कन्टेम्पट ऑफ़ कोर्ट में आती है पर हम मिलेनियल्स के लिए ये काफ़ी डेयरिंग हरकत है!