जज ने रेप केस का फ़ैसला अपनी एक कविता के साथ सुनाया. कविता इतनी भावुक है कि रोंगटे खड़े कर देगी

Sanchita Pathak

राजस्थान के झुंझनू ज़िले का एक कोर्टरूम.

कोर्टरूम में रेप केस की कार्रवाई चल रही थी. एक 22 वर्षीय युवक पर 3 साल की बच्ची के बलात्कार का आरोप था. जज नीरजा दधीच ने फ़ैसला सुनाते हुए आरोपी को सज़ा-ए-मौत दी.

Indian Express

The Criminal Law Amendment Act, 2018 के अनुसार, 12 साल से कम उम्र की लड़कियों का यौन शोषण करने पर सज़ा-ए-मौत दी जा सकती है. नीरजा ने अपराध के 29 दिनों में सज़ा सुना दी. आरोपी विनोद ने बच्ची का रेप उसके ननिहाल में किया.

सज़ा सुनाते हुए जज नीरजा ने कहा-

‘जिस मासूम को देख के मन में प्यार उमड़ आता है,

देखा उसी को मन में कुछ कि हैवान उतर के आता है’

कोर्टरूम में मौजूद लोग चुपचाप जज साहिबा की कविता सुन रहे थे. नीरजा की कविता ने उन सबकी कड़ी आलोचना की, जो कपड़ों को रेप की वजह मानते हैं.

ipleaders

उनकी पूरी कविता ये थी:

”वो मासूम नाज़ुक बच्ची, एक आंगन की कली थी,

वो मां-बाप की आंखों का तारा थी, अरमानों से पली थी.

जिसकी मासूम अदाओं से मां-बाप का दिन बन जाता था,

जिसकी एक मुस्कान से आगे पत्थर भी मोम बन जाता था.

वो मासूम बच्ची ठीक से बोल नहीं पाती थी,

दिखा के जिसकी मासूमियत उदासी भी मुस्कान बन जाती थी.

जिसने जीवन के केवल तीन बसंत देखे थे, उस पर ये अन्याय हुआ,

ये कैसे विधि की लेखी थी? एक 3 साल की बेटी पर ये कैसा अत्याचार हुआ?

एक बच्ची को दरिंदों से बचा न सका, ये कैसे मुल्क़ इतना लाचार हुआ?

उस बच्ची पर कितना ज़ुल्म हुआ, वो कितना रोई होगी मेरा ही कलेजा फट जाता है तो मां कैसे सोई होगी?

जिस मासूम को देख के मन में प्यार उमड़ आता है,

देखा उसी को मन में कुछ की हैवान उतर के आता है

कपड़ों के कारण होते रेप जो कहे, उन्हें बतलाऊं मैं,

आख़िर 3 साल की बच्ची को साड़ी कैसे पहनाऊं मैं?

गर अब भी ना सुधरे तो एक दिन ऐसा आएगा,

इस देश को बेटी देने से भगवान भी घबराएगा”

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे