धर्म को राजनीति से जोड़ने का जो नया ट्रेंड भारतीय नेताओं ने शुरू किया है, उसमें एक और सनसनी योगी आदित्यनाथ ने जोड़ दी. राजस्थान के अलवर ज़िले में एक चुनावी रैली में योगी आदित्यनाथ ने ये कह दिया,
‘राम काज किन्हें बिना मोहि कहां विश्राम, हमारा संकल्प होना चाहिए, जब तक राष्ट्र का काज न हो तब तक विश्राम नहीं करेंगे. आप हमारे प्रत्याशी को जिताएं और हम आपके क्षेत्र का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’
योगी जी रामभक्त हैं, ये पूरी दुनिया जानती है. नवभारत टाइम्स के अनुसार, हनुमान जी को दलित कहने पर राजस्थान की ब्राह्म्ण सभा ने उन्हें क़ानूनी नोटिस भेज दिया है. इस ग्रुप की मांग है कि योगी जी 3 दिनों के अंदर अपने शब्दों के लिए माफ़ी मांगें. सर्व ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा,
बजरंगबली की पूजा हर जगह होती है. उनके प्रति हिंदू समाज की गहरी आस्था है. ऐसे में उन्हें दलित बताकर जातिगत सियासत का कार्ड खेलना बेहद शर्मनाक है. इससे हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं. योगी को माफ़ी मांगनी चाहिए.
योगी जी के बयान पर ट्विटर पर भी लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं ज़ाहिर की-
लगता है एक-दूसरे पर कीचड़ उछाले बिना, विवादित बयान दिए बिना चुनाव प्रचार नहीं हो सकता. मध्य प्रदेश में एक-दूसरे की मिट्टी पलीद करने के कई उदाहरण देखने के बाद अब राजस्थान की धरती से भी कई बयान आने की उम्मीद है.
Feature Image Source: Patrika