बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए पहले घर वालों से प्रलोभन ही मिलते थे. 1st डिविज़न लाओ तो फ़ोन दिला देंगे, बाइक दिला देंगे, गोवा ट्रिप करा देंगे. अब राज्य सरकार भी ऐसी स्कीम चलाने लगी है. कक्षा 10 और 12 की परिक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को एक हवाई यात्रा मुफ़्त में कराएगी.
राजस्थान की राज्य शिक्षा बोर्ड ने तय किया है कि कक्षा 10 और 12 की इम्तिहानों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को हवाई यात्रा कराई जाएगी. बच्चों का चयन सिर्फ़ विषयों के नंबर पर नहीं होगा, शिक्षा का अन्य आयामों को भी ध्यान में रखा जाएगा. यह स्कीम अगले सत्र से लागू होगी, इसकी सूचना शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह दोटासरा ने दी.
शिक्षा मंत्री ने बताया कि ये स्कीम बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की जा रही है. इससे उनके बीच प्रतियोगिता का भाव पैदा होगा. वो ख़ुद को जीवन के हर आयाम में नंबर एक बनाने की कोशिश करेंगे.
इस फ्री ट्रिप में बच्चों को स्थानिय टूरिस्ट स्पॉट पर ले जाया जाएगा. जो उनकी ज्ञान को बढ़ाने में फ़ायदेमंद होगा.