भारत में निर्मित लड़ाकू विमान ‘तेजस’ में उड़ान भरने वाले, राजनाथ सिंह देश के पहले रक्षा मंत्री

Maahi

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बेंगलुरु स्थित एचएएल एयरपोर्ट से लड़ाकू विमान ‘तेजस’ से उड़ान भरी. इसके साथ ही राजनाथ सिंह भारत में निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) में उड़ान भरने वाले देश के पहले रक्षा मंत्री बन गए हैं. 

moneycontrol

राजनाथ सिंह की इस के दौरान उनके साथ एयर वाइस मार्शल एन तिवारी भी मौजूद थे. तिवारी वर्तमान में बंगलुरु स्थित ‘एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी’ के नेशनल फ़्लाइट टेस्ट सेंटर में प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं. 

hindustantimes

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लड़ाकू विमान ‘तेजस’ से उड़ान भरने के बाद कहा कि, आज हम इस स्थिति में हैं कि भारत को दूसरे देशों से भी तेजस एयरक्राफ़्ट के ऑर्डर मिल रहे हैं. ये एक स्वदेशी विमान है, इसलिए मेरा हमेशा से ही इसकी उड़ान का अनुभव लेने का मन था. मैंने भी कुछ समय के लिए एयरक्राफ़्ट कंट्रोल किया. इसकी उड़ान काफ़ी आरामदायक थी, इसके करतब को देखकर मैं कह सकता हूं कि हमें हमारे देश के वैज्ञानिकों, डीआरडीओ और सभी संस्थानों पर गर्व होना चाहिए. 

ये हैं स्वदेशी ‘तेजस’ की विशेषताएं 

‘तेजस’ एक लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ़्ट है. 1350 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से फ़र्राटे भरने तेजस का वजन 12 टन और लंबाई 13.2 मीटर जबकि, ऊंचाई 4.4 मीटर है. दुश्मनों के विमानों से निपटने के लिए इस्तेमाल होने वाला इसका ‘मिशन कम्प्यूटर’ भारतीय तकनीक पर आधारित है. 

ndtv

मिग 21 की जगह लेगा ‘तेजस’

‘तेजस’ में फ़्लाई बाई वायर सिस्टम है. इसके ज़रिए विमान को उड़ाने में सहायक कम्प्यूटर नियंत्रित इनपुट्स मिलते हैं. जो पूरी तरह भारतीय तकनीक है. प्लेन में लगा मुख्य सेंसर पायलट को ज़मीन से हवा में मार करने वाली दुश्मन जेट्स या मिसाइल के बारे में जानकारी भी देगा. ये सेंसर भी भारत में ही बना है. इस लड़ाकू विमान में आर-73 एयर टू एयर मिसाइल, लेजर गाइडेड मिसाइल और बियांड विजुवल रेंज अस्त्र मिसाइल लगाई जा सकती हैं. ‘तेजस’ को बनाने में भारत निर्मित कार्बन फ़ाइबर का इस्तेमाल किया गया है. 

dbpost

स्वदेशी कहा जाने वाला ‘तेजस’ है आधा विदेशी 

एचएएल द्वारा स्वदेश में निर्मित एक एयरक्राफ़्ट ‘तेजस’ को बनाने में लगभग 300 करोड़ रुपये का ख़र्च आया है. भारतीय टेक्नोलॉजी इस्तेमाल होने के बावजूद इस लड़ाकू विमान का इंजन अमेरिकी है, रडार और वेपन सिस्टम इजरायल का और इजेक्शन सीट ब्रिटेन का है. 

dbpost

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने तेजस लड़ाकू विमान का नामांकरण किया था. जिसका मतलब है ‘सबसे तेज़’ 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे