राम नाम वाले इस बैंक में ख़ुद हनुमान जी हैं कैशियर, लोग अब तक जमा कर चुके हैं 6 करोड़ रुपये

Sumit Gaur

राम मंदिर का सपना दिखाकर भले ही कई पार्टियां सालों से अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही हों, पर एक ऐसा बैंक भी है, जो पिछले 5 वर्षों से राम मंदिर निर्माण के लिए पैसा जमा कर रहा है. इस बैंक की ख़ासियत ये है कि इसके कर्ता-धर्ता खुद राम भक्त हनुमान है.

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के संकट मोचन हनुमान मंदिर में बना ये बैंक दुनिया में एकलौता ऐसा बैंक है, जहां सभी ग्राहक राम नाम से लिखी कापियां जमा करते हैं. ये बैंक इतना पॉपुलर हो रहा है कि लोग इसकी कार्यप्रणाली को देखने यहां पहुंच रहे है और इसकी सदस्यता भी ले रहे हैं.

रामनाम बैंक के सदस्यों के मुताबिक, राम नाम लिखी कापियों का विशेष महत्व है. इससे एकत्रित राशि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए दान की जाएगी. इसके अलावा मंदिर समिति कापियों को नवनिर्मित राम मंदिरों के गर्भगृहों में रखा जाता, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. इस बैंक की स्थापना संकट मोचन हनुमान मंदिर में पांच साल पहले रामफेरी के सदस्यों द्वारा की गई थी.

रामफेरी संगठन के अध्यक्ष ब्रजकिशोर लौवंशी का कहना है कि ‘बैंक द्वारा श्रद्धालुओं को राम नाम की कॉपी मुफ़्त दी जाती है, जिसे सदस्य संकट मोचन हनुमान मंदिर में ही जमा करते हैं.’ ब्रजकिशोर आगे बताते हैं कि ‘एक बार इस बैंक की सदस्यता लेने के बाद व्यक्ति आजीवन इस बैंक का खाताधारक बन जाता है.’ मंदिर के पुजारी आचार्य संतोष शास्त्री की मानें, तो अब तक राम के नाम पर इस बैंक में 6 करोड़ से भी अधिक पैसे जमा हो चुके हैं.

Representative Feature Image Source: indianexpress

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे