बलात्कार के जुर्म में सज़ा काट रहे पादरी को दोबारा उसी जुर्म में हुई सज़ा. ताउम्र रहेगा जेल में

Sanchita Pathak

हिन्दुस्तान में हर आधे घंटे में किसी महिला या बच्ची का बलात्कार किया जाता है. ध्यान देने वाली बात ये भी है कि इस आंकड़े में Marital Rape से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है.

देश में आए-दिन सिर्फ़ बलात्कार और यौन-शौषण की ख़बरें पढ़ने-सुनने को मिलती हैं. केरल की ये ख़बर उम्मीद की किरण जैसी ही है. केरल के स्पेशल कोर्ट ने बलात्कार के आरोपी पादरी को उम्रक़ैद की सज़ा दी है. पादरी Sanil K James को अदालत ने मृत्यु आने तक उम्रक़ैद की सज़ा दी गयी है.

Punjab Kesari

Sanil पर 13 साल की बच्ची का 2013 से लगातार बलात्कार करने का आरोप था.

Session कोर्ट के जज, Nixon M Joseph ने पादरी को POSCO Act के तहत सज़ा सुनाई. Public Prosecutor Pious Mathew ने बताया,

‘ये सज़ा दूसरों के लिए एक चेतावनी है. किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा. आरोपी ने दो बच्चीयों को अपनी हवस का निशाना बनाया. वो कड़ी से कड़ी सज़ा का हक़दार है.’
India TV

Sanil ने 13 साल की बच्ची का सबसे पहले 2013 में, क्रिसमस के दौरान बलात्कार किया. बच्ची चर्च में Christmas Carol गाने गई थी. पादरी ने बाकी बच्चों को टी.वी. देखने के लिए भेज दिया और पास वाले कमरे में बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. दूसरी बार पादरी ने बच्ची के घर पर और तीसरी बार अपने ख़ुद के घर पर उसे अपनी हैवानियत का शिकार बनाया. स्कूल के एक Counselling Session के दौरान बच्ची ने घटना का ज़िक्र किया और पादरी की करतूत सामने आई.

Sanil अभी एक 12 साल की बच्ची का लगातार बलात्कार करने आरोप में 40 साल की सज़ा काट रहा है.

पुलिस के अनुसार, Sanil ने दोनों ही बच्चियों के माता-पिता से अच्छे संबंध बना के रखे थे. दोनों ही बच्चियां एक ही स्कूल में पढ़ती थी.

CIMS Kerala

माता-पिता को भी अपने बच्चों के प्रति थोड़ा अधिक सजग होना पड़ेगा क्योंकि दरिंदा आपके ही घर में ये आपके घर के आस-पास ही होता है.

ये फ़ैसला न्याय और इंसानियत की जीत है. उम्मीद है देश में पस्त पड़ चुकी काऩून व्यवस्था में थोड़ी तंदरुस्ती आ जाए.

Source: The Quint

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे