कोरोना वायरस महामारी के चलते जब पूरा देश लॉकडाउन हुआ था तभी से ही हमें ऐसे जंगली जानवरों के दर्शन होने लगे थे, जो विरले ही दिखाई देते थे. इंसानों की गैर मौजूदगी में उन्हें अपने हिस्से की धरती को एक्सप्लोर करने का मौक़ा मिला था. इसके लिए हमें सोशल मीडिया का शुक्रगुज़ार होना चाहिये, जिसकी बदौलत हम इन दुर्लभ जानवरों को देख पाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. इस बार कर्नाटक के जंगलों में दुर्लभ काले चीते के दर्शन करने को मिले हैं.
काला चीता Camouflaging में माहिर होता है इसलिए इसके दर्शन बहुत कम ही होते हैं. इसकी तस्वीर खींची हैं वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र शाज़ जंग ने. काबिनी जंगल में खींची गई इस तस्वीर को उन्होंने ‘Earth’ नाम के पेज पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘भारत के काबिनी जंगल में घूमता दिखा दुर्लभ Black Panther.’
इस दुर्लभ चीते को देख लोग भी हैरान रह गए. आप भी देखिए उनके रिएक्शन:
वैसे ये पहली बार नहीं है जब काला चीता दिखाई दिया हो. इससे पहले लॉकडाउन के समय में गोवा के जंगलों में भी कुछ लोगों ने इसे देखा था.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.