लॉकडाउन में थाईलैंड से आई Good News: यहां के Beaches पर 20 साल बाद दिखे दुर्लभ प्रजाति के कछुए

J P Gupta

थाइलैंड में कोरोना वायरस के चलते अप्रैल में ही पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी गई थी. वहां पर अभी भी पूरा देश लॉकडाउन है. इसलिए वहां के अधिकतर समुद्री तट सुनसान हैं. इसका फ़ायदा समुद्री जीव उठा रहे हैं. वहां के सुनसान पड़े समुद्री तटों पर अब ऐसे जीव भी दिखाई देने लगे हैं जो विलुप्त होने की कगार पर थे. 

थाइलैंड के इतिहास में 20 साल बाद वहां के Beaches पर कछुओं की एक दुर्लभ प्रजाति भारी संख्या में देखने को मिल रही है. Leatherback प्रजाति के ये कछुए वहां के समुद्री तटों पर अपने घोंसले बनाते दिखाई दिए.

thestar

इसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए गए हैं. IFS ऑफ़िसर सुशांत नंदा ने भी इनका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि Leatherback प्रजाति के ये कछुए विलुप्त होने की कगार पर हैं और ये सबसे बड़े समुद्री कछुओं की प्रजाति में से एक है.

सिर्फ़ कछुए ही नहीं, डॉल्फ़िन्स भी थाइलैंड के समुद्री तटों पर दिखाई देने लगी हैं. Phuket Marine Biological Center के डायरेक्टर Kongkiat Kittiwatanawong ने बताया कि उन्हें अभी तक Leatherback के कछुओं के 11 घोंसलें (Turtle Nests) मिले हैं. वो यहां पर अपनी नई प्रजाति को जन्म देने आए हैं.

curlytales

उन्होंने आगे कहा- ‘ये बहुत अच्छे संकेत हैं. क्योंकि इन कछुओं के हैबिटैट्स को हम इंसानों ने लगभग बर्बाद कर दिया था. इनके ऊपर शिकार किए जाने और पर्यटकों के द्वारा मारे जाने का ख़तरा भी मंडराता रहता था. पर्यटकों के न होने के चलते वो अब भोजन और नए घर की तलाश में समुद्री तटों पर बेधड़क आ रहे हैं.’

irishtimes

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, International Union For Conservation Of Nature ने Leatherback प्रजाति के कछुओं को Endangered जीवों की लिस्ट में शामिल कर रखा है. 


News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे