इंदौर में 79 लाख रुपये के ‘कोरोना राशन घोटाले’ का हुआ ख़ुलासा, 31 लोगों पर केस दर्ज

Sanchita Pathak

मध्य प्रदेश में माफ़िया, गुंडे, बदमाशों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी श्रृंखला में एक बड़े राशन स्कैम का पता चला है. Free Press Journal की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 79 लाख का स्कैम का ख़ुलासा हुआ है. 


इस दौरान भरत दवे, श्याम दवे और प्रमोद दहीगुड़े नाम के तीन ‘राशन माफ़ियाओं पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) के तहत FIR दर्ज की गई है. इनके अलावा 31 लोगों पर भी शिकायत दर्ज की गई है. 

Nai Dunia

India TV News की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कई दिनों से राशन घोटाले की शिकायतें मिल रही थी. इंदौर कलेक्टर, मनीष सिंह ने 12 राशन दुकानों की छान-बीन की, तो चौंकाने वाले फ़ैक्ट्स सामने आये. इस दौरान उन्हें ग़रीबों के राशन छीन लेने के कई सुबूत मिले. लगभग 50 हज़ार ग़रीब परिवारों का राशन दबा लेने की बात भी सामने आई.

News Track English

Free Press Journal की रिपोर्ट के अनुसार, कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि ग़रीबों को कोरोना के दौरान दिया जाने वाला राशन ‘माफ़ियाओं’ ने हड़प लिया. केन्द्र सरकार ने कम दामों में ये राशन दिया था. राशन स्कैम में शामिल, भरत दवे फ़ेयर प्राइस राशन शॉप एसोशिएशन का प्रेसिडेंट था. वहीं अन्य आरोपी श्याम दवे, भरत का क़रीबी बताया जा रहा है. तीसरे आरोपी, प्रमोद दहीगुड़े के नाम 3 फ़ेयर प्राइस शॉप हैं. 

हमने जिन 12 दुकानों की जांच की थी, उन दुकानों से 1,85,625 किलो गेहूं, 69,855 किलो चावल, 3,169 किलो नमक, 423 किलो चीनी, 2,201 किलो चना दाल, 1,025 किलो चना, 472 किलो तुअर डाल, 4050.5 लीटर केरोसीन की चोरी की गई.
Khas Khabar

जांच में ये भी पता चला कि फ़ूड कन्ट्रोलर, आर.सी.मीणा भी इस घोटाले में शामिल था. मीणा को बर्ख़ास्त कर दिया गया है. मीणा को कई बार शिकायतें मिली थीं पर उसने ध्यान नहीं दिया.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे