मजबूरी में दुकान पर चाय बेच रही, 7 बार की गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी की मदद को आगे आई रवीना टंडन

Akanksha Tiwari

वाकई कुछ ख़बरें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने या सुनने के बाद मन ख़राब सा हो जाता है. देश के प्रति सम्मान और लगाव सभी को होता है. हम से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देश से इतना प्यार होता कि वो उसके लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं, लेकिन बदले में उन्हें क्या मिलता है, ये जानना कोई भी ज़रूरी नहीं समझता.

ऐसे हो लोगों में शुमार हैं हरियाणा की संतोष. आम-सी दिखने वाली संतोष राष्ट्रीय स्तर की चैंपियन हैं, और पावरलिफ्टिंग में 7 बार स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि ये चैंपियन अब अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए चाय बेच रही हैं.

मीडिया से बातचीत के दैरान संतोष ने बताया, ‘ट्रेनिंग पीरियड में प्रैक्टिस के दौरान मुझे चोट लग गई थी. चोट इतनी गहरी थी कि उससे उबरने में उन्हें वक़्त लग गया, जिसके कारण पावरलिफ्टिंग की दुनिया में कमबैक न कर सकीं. मैं चाहती हूं कि गर्वमेंट नौकरी दिलाने में मेरी मदद करे.’

किसी ने सच ही कहा है कि ‘एक महिला दर्द सिर्फ़, एक महिला ही समझ सकती है.’ संतोष की मदद करने के बॉलीवुड ऐक्ट्रस रवीना टंडन आगे आई और उन्होंने ट्वीटर पर मेनिका गांधी, सुषमा स्वराज और शायना एनसी को टैग करते हुए, पीड़ित ख़िलाड़ी के लिए मदद की गुहार लगाई.

मामले को गंभीरता से लेते हुए, मेनिका गांधी ने खेल मंत्री पीयूष गोयल को मामले में आवश्यक कार्यवाई करने की गुज़ारिश की है.

वाकई हमारे लिए इससे शर्म की बात और क्या हो सकती है, जो ख़िलाड़ी देश की आन-बान और शान होते हैं, उनका ये हाल होता है. ऐसे में रवीना टंडन द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे