सावन का महीना है और शिवभक्तों की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है. इन दिनों एक शिवभक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख़्स भगवान शिव की मूर्ती के सामने शिव तांडव स्त्रोतम का पाठ करता दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो को ट्विटर पर फ़ेमस राइटर अमीश त्रिपाठी ने तीन पार्ट में शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि ये वीडियो उन्हें व्हाट्स्प पर मिला था. वीडियो में जो शख़्स शिव तांडव स्त्रोतम का पाठ कर रहे हैं उनका नाम कालीचरण महाराज है. वो शिव और मां काली के भक्त हैं.
ये वीडियो एमपी के रायसेन ज़िले के भोजपुर में बने विशाल शिवलिंग का है. कालीचरण महाराज ने जिस तरह से शिव तांडव स्त्रोतम का पाठ किया उसे देख लोग हैरान हैं. उनके इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है.
सोशल मीडीया लोग जमकर उनकी तारीफ़ भी करते दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखिए;
इससे पहले भी कालीचरण महाराज के द्वारा दुर्गा एवं अन्य देवताओं की स्तुति करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. शिव तांडव स्त्रोतम में भगवान शिव की शक्ति और सुंदरता का वर्णन किया गया है. कहते हैं कि इसे पहली बार रावण ने गाया था, जिसे शिव का सबसे बड़ा भक्त भी कहा जाता है.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.