रेवाड़ी गैंगरेप: मुख्य आरोपी सेना का जवान निकला, पीड़िता की मां ने लौटाई मुआवज़े की रकम

Akanksha Tiwari

देश में रेप और महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में हरियाणा के रेवाड़ी में 19 साल की लड़की के साथ हुए गैंगरेप की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. मामले की जांच में जुटी SIT ने आरोपियों का सुराग देने वाले के लिए 1 लाख रुपये इनाम की घोषणा भी की है. शर्म की बात ये है कि इस शर्मनाक घटना में देश का एक जवान भी शामिल है. जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं, तो सुरक्षा की अपेक्षा करें भी किससे?

intoday

पीड़ित परिजनों ने ठुकराई आर्थिक मदद

पीड़ित परिवार ने इंसाफ़ की मांग करते हुए सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. इस बीच कुछ सरकारी अफ़सर पीड़िता के घर मुआवजे़ का चेक देने पहुंचे, लेकिन पीड़िता की मां ने ये कहते हुए चेक वापस लौटा दिया कि हमें इंसाफ़ चाहिए, पैसे नहीं.

सेना करेगी मदद

रिपोर्ट के अनुसार, बलात्कार का मुख्य आरोपी पकंज सेना में जवान है, जिसकी राजस्थान में पोस्टिंग है और वो छुट्टी पर चल रहा है. वहीं इस पर सेना लेफ़्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि केस में किसी सैन्यकर्मी के दोषी पाए जाने पर, सेना आरोपी को सज़ा दिलवाने में पूरा सहयोग करेगी.

india

ताज़ा ख़बर के मुताबिक, SIT ने घटना में शामिल तीन आरोपियों की पहचान कर ली है, जिसमें से एक उनकी गिरफ़्त में है.

क्या है मामला?

बीते बुधवार 19 वर्षीय पीड़िता कोंचिग सेंटर से घर लौट रही थी, उसी दौरान बस अड्डे पर मौजूद 3 कॉलेज छात्रों ने उसे लिफ़्ट देने के बहाने अगवा कर लिया. इसके बाद आरोपी लड़की को एक सूनसान जगह पर ले गए, जहां उसे नशीली दवाई दे कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया.

dailynation

अफ़सोस रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रही इस पीड़िता को सीबीएसई परीक्षा में अव्वल आने पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया गया था. भारत में एक तरफ़ जहां महिला अधिकारों को लेकर इतनी शिद्दत से बात की जाती है, वहीं ऐसी विभस्त घटना पूरे मुद्दे को सालों पीछे धकेल देती हैं. इस मामले में अगर पुलिस और प्रशासन की ढिलाई बरती, तो इन संस्थानों से लोगों का भरोसा पूरी तरह उठ जायेगा.

Source : TOI

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे