मेट्रो के बाहर पेशाब करने से रोका तो ले ली जान, क्या इसी तरह पूरा होगा स्वच्छ भारत का सपना?

Shubham

सरकार देश को साफ़ रखने के लिए लगातार कोशिशें कर रह रही है, ताकि गंदगी की वजह से लोगों को कोई बीमारी न हो और देश का भी मान बना रहे. जिस जनता के लिए सरकार स्वच्छ भारत अभियान को इतना बढ़ावा दे रही है, लगता है उसी जनता को गंदगी में रहने की आदत हो गयी है और वो इससे निकलना नहीं चाहती है. कल की घटना से तो यही लगता है.

शनिवार रात दिल्ली के जीटीबी नगर इलाके में मेट्रो स्टेशन के बाहर एक ई-रिक्शा चालक को कुछ सरफ़िरे लोगों ने सिर्फ़ इसलिए बेरहमी से मार दिया, क्योंकि वो उन्हें मेट्रो के बाहर पेशाब करने से रोक रहा था. दरअसल, शनिवार दोपहर 2 बजे के करीब रविन्दर नाम का एक रिक्शा चालक दो लोगों को मेट्रो के बाहर पेशाब करने से रोक रहा था. ये बात उन दोनों को बुरी लग गई और उन्होंने रिक्शा चालक को धमकी दी कि वो उसे देख लेंगे.

वो दोनों युवक रात में अपने साथ करीब 15 लोगों को लेकर आए और रिक्शा चालक को लोहे और ईंट से बुरी तरह मारने लगे. कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, तो वो उन्हें भी मारने लगे, लेकिन ज़्यादातर लोग रिक्शा चालक को मार खाते ही देख रहे थे. हादसे के बाद रविन्दर ने अपने भाई को फ़ोन करके बुलाया. उसका भाई आया और उसे घर ले गया, लेकिन घर पहुंचते ही रविन्दर की हालत बिगड़ने लगी. रविन्दर को हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Newsnation1
इस घटना पर अफ़सोस जताते हुए केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने ट्वीट कर कहा कि ‘रिक्शा चालक स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा दे रहा था. मैंने पुलिस आयुक्त से बात की है और उनसे दोषियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है.’ पुलिस का कहना है कि रविन्दर मेट्रो के पास पेशाब की वजह से आ रही बदबू और गंदगी से तंग आ चुका था, इसलिए उसने उन दोनों युवकों को रोकने की कोशिश की थी.

32 साल के रविन्दर की पिछले साल ही शादी हुई थी. उसक पत्नी गर्भवती थी. वो अपनी पत्नी, माता-पिता और 3 भाइयों के साथ किशोर मार्केट में रहता था.    

Article Source: Hindustan Times 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे