दिल्ली में फैलने वाले प्रदूषण और ट्रैफ़िक जाम की एक बड़ी वजह यहां से अन्य राज्यों की तरफ़ जाने वाले ट्रक भी है. रेलवे की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में ऐसे ट्रक की संख्या 66,000 के करीब हैं, जो हर दिन यहां प्रदूषण फ़ैलाते हुए गुज़रते हैं.
दिल्ली को इस परेशानी से निजाद दिलाने के लिए रेलवे ने गुरुवार को गुरुग्राम से रोल-ऑन-रोल-ऑफ (रो-रो) सेवा की शुरुआत की है, जिससे अब इन ट्रक्स को बिना दिल्ली लाये सीधे मुरादनगर पहुंचाया जायेगा.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस सेवा की शुरुआत करते हुए कहा, ‘अब दिल्ली के लोगों को ट्रैफ़िक से नहीं जूझना पड़ेगा. इसी के साथ अब उन्हें साफ़ हवा भी मिल सकेगी.’
रोल-ऑन-रोल-ऑफ (रो-रो) सेवा के ज़रिये ट्रक को ट्रेन पर लाद कर बिना दिल्ली लाये दूसरे राज्य तक पहुंचाया जायेगा. इस सेवा के अंतर्गत एक साथ 20 ट्रक को ट्रेन पर लादा जायेगा.