21 हज़ार लोगों ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत की 4,900 करोड़ रुपये के कालेधन की घोषणा

Rashi Sharma

पिछले साल नवम्बर में हुई नोटबंदी के बाद अघोषित आय का खुलासा करने के लिए लाई गई थी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY), जिसके तहत 21000 लोगों ने 4,900 करोड़ रुपये के कालेधन की घोषणा की है. इस बात की जानकारी एक सरकारी अधिकारी ने बीते गुरुवार को दी.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक ऑफ़िसर ने कहा कि सरकार ने अब तक इन घोषणाओं से 2,451 करोड़ रुपये का कर वसूल किया है. ये योजना उन लोगों के लिए लायी गई थी, जिन्होंने अपनी अघोषित आय का खुलासा नहीं किया था. इस योजना के अंतर्गत लोगों को कालेधन का खुलासा कर उस पर टैक्स और जुर्माना देकर खुद को सही क्लीन साबित करने का मौका दिया गया था.

deccanherald

ऑफ़िसर के मुताबिक़, इन घोषणाओं के जरिए टैक्स के रूप में अब तक 2,451 करोड़ जमा हो चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये योजना इसी साल 31 मार्च को बंद हुई. और योजना के बंद होने के बाद का ये आखरी आंकड़ा है.’ इसके अलावा ऑफ़िसर ने यह भी कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कालेधन की घोषणा के कुछ खास मामलों में क़ानूनी प्रक्रियाओं का भी पालन कर रहा है.

thenorthlines

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी के बाद पिछले साल दिसंबर में इस योजना की शुरुआत की थी ताकि कालाधन रखने वाले कर और 50 प्रतिशत जुर्माना देकर बच सकें. इस योजना के तहत कालाधन रखने वालों को 49.9 फीसदी टैक्स, सेस और जुर्माना देना था. साथ ही कुल अघोषित आय का 25 प्रतिशत ऐसे खाते में चार साल तक रखना था, जिसमें कोई ब्याज नहीं मिलेगा.

राजस्व सचिव, डॉ. हसमुख अधिया ने PMGKY के बाद कहा, ‘इस योजना की प्रतिक्रिया “इतनी अच्छी नहीं रही” है. वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि PMGKY को इसी तरह की योजनाओं से पहले लाया गया था और इसलिए जनता द्वारा इसके प्रति दिए गए रिस्पॉन्स को अलगाव के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.

PMGKY योजना को Income Declaration Scheme (IDS) से पहले 1 जून, 2016 से 30 सितम्बर 2016, के बीच भी लाया गया था, और उस दौरान ब्लैक मनी होल्डर्स द्वारा की गयीं 71,726 घोषणाओं में 67,382 करोड़ रुपये की अनौपचारिक आय का खुलासा किया गया था. अब तक IDS के तहत सरकार ने 12,700 करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स वसूल किया है.

Feature Image Source: deccanherald

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे