ट्रांस होने की वजह से लोगों ने नहीं दी नौकरी, आज ये 10 ट्रांस महिलाएं कैंटीन चला बना रही हैं पहचान

Ishi Kanodiya

ट्रांसजेंडर समुदाय को वर्षों से गंभीर भेदभाव और प्रणालीगत असमानता का सामना करना पड़ा है, और यह आज भी जारी है.   

समुदाय के प्रति इस भेदभाव को मिटाने की तरफ क़दम रखते हुए, केरल के पलक्कड़ शहर में ‘Oruma‘ (मलयालम में एकता का अनुवाद) नाम की एक कैंटीन है जो की 10 ट्रांस महिलाओं द्वारा चलाई जाती है.  

दिसंबर 2019 में शुरू हुई ये कैंटीन आज लोगों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है.  

thebetterindia

राज्य में अपनी तरह की यह पहली कैंटीन है. मीरा(यूनिट की अध्यक्ष), सूजी (यूनिट के सचिव), उन्नीमया, सलमा, मंजू, काला, मोनिमा, वर्षा नंदिनी, श्रीदेवी और रेम्या द्वारा चलाई जाती है.  

सभी दस सदस्यों को कुदुम्बश्री, केरल राज्य सरकार के ग़रीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के भोजन तैयार करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है.  

thebetterindia

ट्रांस होने की वजह से इनमें से कई को अपना घर छोड़ना पड़ा. कहीं नौकरी या काम न मिलने की वजह से कुछ ने जीवन यापन के लिए सेक्स वर्कर का भी काम किया. ऐसे में ओरुमा इन ट्रांस महिलाओं के लिए अपनी पहचान और सम्मान से जीवन जीने के लिए एक आशा की किरण बन कर आया. 

कुदुम्बश्री, पलक्कड़ की कोऑर्डिनेटर बताती हैं, ‘ज़िला प्रशासन ने कैंटीन के लिए जगह उपलब्ध कराई. इस परियोजना को पलक्कड़ ज़िला पंचायत की वार्षिक योजना में शामिल किया गया और अब इसे प्रति दिन 9,000 से 10,000 रुपये की औसत बिक्री मिलती है.’  

thebetterindia

सलमा जो ओरुमा से पहले कई अजीबो-ग़रीब काम करती थी कहती हैं, 

लोग ट्रांस लोगों को नौकरी देने के काफ़ी अनिच्छुक होते हैं क्योंकि यहां बहुत सारे पूर्वाग्रह मौजूद हैं. लेकिन ओरुमा में शामिल होने के बाद, मैंने देखा है कि लोगों ने हमें अधिक सम्मान के साथ देखना शुरू कर दिया है और इस तरह की प्रतिक्रिया से जो आराम और शांति मिलती है वो हमारे द्वारा यहां कमाए गए रुपयों से भी अधिक मूल्यवान है.

ओरुमा में काम सुबह 10 बजे से शुरू हो जाता है और शाम को 6 बजे तक चलता है. सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और शाम के नाश्ते से लेकर अलग-अलग प्रकार के व्यंजन मौजूद है. जिसमें की अधिकतर प्रतिष्ठित स्थानीय पसंदीदा हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे