रूस से एक अजीबोग़रीब घटना सामने आई है. दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा. इस वीडियो में आप रेल ब्रिज के बीच के हिस्से को गायब देख सकते हैं. मतलब किसी ने स्टील के पुल को बीच से काट दिया है.
ज़्यादा जानकारी के लिये पहले ये वीडियो देखना ज़रूरी है:
वीडियो देख कर आपको बहुत कुछ समझ आ गया हो गया. रिपोर्ट के अनुसार, पुल Murmansk में स्थित है और 23 मीटर लंबे इस पुल से 56-Tonne स्टील चोरी हो गया. वहीं जब स्थानीय निवासियों को इस बारे में भनक पड़ी, तो उन्होंने Kirovsk पुलिस स्टेशन में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई. पर पुलिस ने चोरी की सारी गुजाइशों को ख़ारिज करते हुए, इसके मालिकों पर स्टील चोरी होने की शंका जताई है. हांलाकि, इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ़ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है.
इन सारी बातों के अलावा ये भी कहा जा रहा है कि Metalworkers ने इसे धीरे-धीरे पानी में नीचे खींच लिया हो और फिर Scrap के टुकड़े-टुकड़े कर दिये हों.
ख़ैर, पुलिस की तरफ़ से शुरूआती जांच शुरू हो चुकी है और जल्द चोरी की असली वजह सामने आ जायेगी.