दुनियावालों को हिला देने वाली ख़बर आई है. बीते रविवार को आई रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रूस कोविड- 19 की वैक्सीन बनाने वाला पहला देश बन सकता है. रूस ने इंसानों पर वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल ख़त्म कर लिया है.
Sechenov University स्थित सेन्टर फ़ॉर क्लिनिकल रिसर्च ऑन मेडिकेशन्स की प्रमुख, Elea Smolyarchuk ने रूसी न्यूज़ एज़ेंसी TASS को रविवार को ये ख़बर दी.
वैक्सीन के प्रोडक्शन आदि पर अभी कोई ख़बर नहीं मिली है.
भारतीयों तक ये ख़बर पहुंची और हमारे देशवासियों के अंदर का मीमर जाग गया-
कोविड- 19 केस के मामले में रूस अभी चौथे नंबर पर है और भारत तीसरे नंबर पर.