रशिया की रहने वाली Virsaviya Borun एक ख़ास तरह के एब्डोमिनल सिंड्रोम के साथ पैदा हुई थी, जिसे Pantalogy Of Cantrell कहा जाता है. इस सिंड्रोम में हार्ट केवल एक स्किन के सहारे ढका रहता है, जिसकी की वजह से दिल शरीर के बाहर निकला हुआ दिखाई देता है.
आज भले ही Borun अन्य बच्चों की तरह आम दिखाई देती है, पर 7 साल पहले जब वो पैदा हुई थी, तो हालात बड़े नाजुक थे. डॉक्टरों के मुताबिक, पांच मिलियन बच्चों में से कोई एक बच्चा इस सिंड्रोम का शिकार होता है.
साल की शुरुआत में इलाज के लिए Borun अपने माता-पिता के साथ फ्लोरिडा आई, जहां ऑपरेशन के बाद लगभग उसकी ज़िंदगी ही बदल-सी गई. Borun इस ऑपरेशन के बाद एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गई.
एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए Borun की मां Dari ने कहा कि ‘Borun को ले कर हम काफ़ी चिंतित रहते थे, क्योंकि थोड़ी-सी चोट भी उसे ज़्यादा नुकसान पहुंचा सकती थी.’