आई ग़ज़ब! टिकट तो बेच दिए मगर कोच लगाना ही भूल गए रेलवे कर्मचारी

J P Gupta

हर दिन करोड़ों लोग इंडियन रेलवे से यात्रा करते हैं. एडवांस में टिकट भी बुक हो जाते हैं. पर उस वक़्त क्या हो जब आपके पास टिकट भी हो, आप समय पर स्टेशन भी पहुंच जाएं, लेकिन आपके पास जिस कोच का टिकट हो वो लगाया ही न जाए. ज़ाहिर सी बात है आप ऐसे में बहुत परेशान हो जाएंगे और जमकर हंगामा भी करेंगे. कुछ ऐसे ही हुआ 18 तारीख़ को महाकौशल एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ.

महाकौशल एक्सप्रेस जबलपुर से नई दिल्ली जा रही थी. लेकिन रेलवे के कर्मचारी इसमें एस-11 बोगी लगाना ही भूल गए, जिसके टिकट वो पहले ही बेच चुकी थी. ऐसे में यात्री बहुत परेशान हुए और उन्होंने किसी तरह एक स्टेशन तक दूसरी बोगी में एडजस्ट होकर यात्रा की. 

news18

कटनी स्टेशन पर जब कोई भी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा तो उन्होंने जमकर हंगामा किया. टीटी से बहस हुई और यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को क़रीब 20 मिनट तक रोके रखा. यहां तक की रेल के ड्राइवर ने भी यात्रियों का समर्थन किया और रेलवे कर्मचारियों पर गुस्सा करता दिखाई दिया.

मगर न तो टीटी ने और न ही रेल प्रशासन ने उनकी कोई मदद की. बेचारे यात्रियों को नई दिल्ली तक दूसरे कोच में बैठकर ही यात्रा करनी पड़ी.

news18

रेलवे की लापरवाही का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले साल 2014 में छिंदवाड़ा से दिल्ली आने वाली पातालकोट एक्सप्रेस में भी कर्मचारी कोच लगाना भूल गए थे. तब भी यात्रियों को इधर-उधर एडजस्ट कर यात्रा करनी पड़ी थी.

livehindustan

इन दोनों ही मामलों ने ये साबित कर दिया है कि भले ही रेलवे यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा करने का दावा करती हो, लेकिन उनके ये दावे खोखले ही हैं.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.   

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे