दुनियाभर के बियर लवर्स के लिए बुरी ख़बर! बियर के दाम दोगुने होने वाले हैं, कारण है क्लाइमेट चेंज

Maahi

मौसम चाहे गर्मी का हो या फिर ठंडे का मौक़ा ख़ुशी का होना चाहिए, बस फिर क्या बियर तो बनती है बॉस, लेकिन दुनियाभर के बियर लवर्स के लिए एक बुरी ख़बर! बियर की बढ़ती कीमतों की वजह से दुनियाभर में बियर पीने वालों की संख्या लगातार घट रही है.

beyondbeer

दरअसल, बियर की बढ़ती कीमतों का मुख्य कारण है क्लाइमेट चेंज. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि समुद्र का बढ़ता जल स्तर, भयंकर तूफ़ान और जंगलों में लगी आग के कारण लगातार जलवायु परिवर्तन हो रहा है, जिसका सीधा असर फ़सलों पर पड़ रहा है. अच्छी फ़सल न होने से बियर कंपनियों की कच्चे माल की मांग पूरी नहीं हो पा रही है. जिस कारण बियर की ख़पत में कमी आ रही है. 

mutesi.net

दुनियाभर की बियर कंपनियों को पिछले काफ़ी समय से मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से ग्लोबल बियर खपत में 16% की गिरावट आई है.

standard.co

बियर महंगी होने से इसके शौक़ीनों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है. यही कारण है कि अब शोधकर्ता भी इस समस्या का समाधान ढूंढने में लग गए हैं.

scmp.com

विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी और सूखे की वजह से जौ की पैदावार में लगातार विश्वव्यापी गिरावट देखी जा रही है. यही कारण है कि बियर कंपनियों को दिक्कत हो रही है.

tntportal

जलवायु परिवर्तन के विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर Dabo Guan कहते हैं कि, उच्च गुणवत्ता वाली जौ जलवायु परिवर्तन के कारण बुरे दौर में है. इसकी पैदावार में लगातार गिरावट आ रही है. बियर की एक बोतल की क़ीमत वर्तमान में 70 सेंट है और आने वाले समय में उसकी लागत 3.50 डॉलर हो जाएगी.

hindinews18

शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम के मुताबिक़, कच्चा माल न मिल पाने से हर साल अमेरिका में लगभग 30 अरब लीटर बियर की कमी देखी जा रही है. आने वाले दिनों में बियर की खपत 4 प्रतिशत तक गिर सकती है. जबकि इसकी क़ीमतें 15 फ़ीसदी तक बढ़ सकती हैं.

tripsavvy

इस मामले में सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देश हैं एस्टोनिया, पोलैंड और चेक गणराज्य. यहां बियर की क़ीमत छह से सात गुना बढ़ने जा रही है.

gqindia

भारत भी इससे जूझ रहा है क्योंकि विदेशों से आने वाली अधिकतर बियर की क़ीमतों में पहले के मुक़ाबले भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे