इसे हेलीकॉप्टर का मॉडल बनाने को कहा था, पर काम में इतना मज़ा आया कि पूरा हेलीकॉप्टर ही बना डाला

Vishu

ऐसा लगता है कि ग्रैविटी के सिद्धांतों को शर्मिंदा करना केरल के लोगों का नया शगल बन गया है. कुछ समय पहले इडुक्की के एक व्यक्ति ने एक एयरक्राफ्ट बनाकर सुर्खियां बटोरी थी. ये शख़्स रिसाइकल्ड और इस्तेमाल हुई चीज़ों से टू सीटर अल्ट्रालाइट एयरक्राफ्ट बनाकर कई रिकॉर्ड बुक्स में शामिल होने में कामयाब रहे थे.

डेढ़ साल पहले एक दिव्यांग शख़्स साजी थॉमस ने भी एक छोटे एयरक्राफ्ट का निर्माण किया था. 45 साल के थॉमस को इस विमान को बनाने में पांच साल का समय लगा था. उनकी ज़िंदगी से प्रभावित हो कर अभी तक दो मलयालम फ़िल्में भी बन चुकी हैं.

अब कुछ ऐसा ही कारनामा 54 साल के डी. सदाशिवन ने कर दिखाया है. इंजीनियरिंग वर्कशॉप चलाने वाले और महज दसवीं तक पढ़ाई करने वाले सदाशिवन ने अपने घर पर जीता-जागता हेलीकॉप्टर खड़ा कर दिया.

youthensnews

डी. सदाशिवन ने इस हेलीकॉप्टर को बनाने में चार साल का समय लिया. दरअसल, कांजीराप्पाली के एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें एक हेलीकॉप्टर के मॉडल बनाने के लिए दरख़्वास्त की थी, लेकिन सदाशिवन इस काम में इस कदर डूबे कि उन्होंने पूरे हेलीकॉप्टर का ही निर्माण कर दिया.

सदाशिवन अब अगले महीने इस स्कूल में इस विमान की टेस्ट फ़्लाइट की तैयारी कर रहे हैं. गौरतलब है कि उनकी बेटी भी इसी स्कूल में पढ़ती है. सदाशिवन ने इस हेलीकॉप्टर के लिए मारुति 800 के इंजन और एक रिडक्शन गियर बॉक्स का इस्तेमाल किया. हालांकि इसके अलावा बाकी सारे पुर्ज़ों को उन्होंने अपनी वर्कशॉप में ही बनाया.

सदाशिवन के इस हेलीकॉप्टर का अंदरुनी हिस्सा लोहे का है और इसका बाहरी हिस्सा एल्युमिनियम का है. खास बात ये है कि हेलीकॉप्टर की विंडस्क्रीन के लिए इस शख़्स ने ऑटोरिक्शा के ग्लास का इस्तेमाल किया है.

हालांकि इसे उड़ाने के लिए सदाशिवन को कई एजेंसियों से परमिशन लेनी होगी और इस पूरी प्रक्रिया में एक महीने का वक्त लग सकता है.

सच है, इंडिया में टैलेंट की कमी नहीं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे