Village On Sale: महज़ 2 करोड़ रुपये में बिक रहा है पूरा गांव, क्या आप ख़रीदना चाहोगे?

Abhay Sinha

A Village Of Spain Is On Sale: हर इंसान का सपना होता है कि वो अपने लिए एक मकान ख़रीद सके. मगर दुनिया भर में प्रॉपर्टी के रेट इतने ऊंचे हो चुके हैं कि बहुत से लोगों का ये सपना साकार नहीं हो पाता. मगर सोचिए कि एक ऐसी जगह हो, जहां आपको बेहद सस्ते में घर नहीं, बल्क़ि पूरा का पूरा गांव ही मिल जाए तो कैसा रहेगा? ज़ाहिर है कि मौज़ आ जाएगी.

indiatimes

तो बस आपको इसके लिए स्पेन जाना होगा. क्योंकि, यहां महज़ 2 करोड़ रुपये में पूरा गांव बिकने को तैयार है. जी हां, ये मज़ाक नहीं, हक़ीक़त है.

A Village Of Spain Is On Sale

स्पेन में Salto de Castro नाम का एक गांव महज़ 2 करोड़ 16 लाख 87 हज़ार रुपये में बिकने को पूरी तरह तैयार है.  जो भी ये रकम देगा, वो पूरे गांव का मालिक बन जाएगा.

indiatimes

होटल से लेकर स्वीमिंग पूल तक है

Salto de Castro गांव स्पेन और पुर्तगाल की सीमा पर ऊंची पहाड़ियों पर बसा है. इस गांव में 44 से ज़्यादा घर हैं. इसके अलावा, एक होटल, एक स्कूल, एक सामुदायिक स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और एक पुराना सिविल गार्ड बैरक भी मौजूद है.

30 साल से वीरान पड़ा है Salto De Castro Village

इस गांव में भले ही तमाम सुविधाएं हों, फिर भी ये पिछले 30 साल से वीरान पड़ा है. यहां कोई भी नहीं रहता. ज़्यादातर इमारतें अब जर्जर हो रही हैं.

indiatimes

दरअसल, गांव को 1950 के दशक में एक बिजली उत्पादन कंपनी ने मज़दूरों के रहने के लिए बनाया था. फिर 1980 में इसे छोड़ दिया गया. फिर गलिशिया के एक शख़्स ने Salto De Castro को साल 2000 के आस-पास पर्यटन स्थल में बदलने के इरादे से ख़रीदा था. हालांकि, मंदी के चलते उनका ये सपना साकार नहीं हो पाया. लेकिन अब इस गांव के बिकने की उम्मीद है.

जिस रेट पर स्पेन का ये गांव बिक रहा है, उस दाम में तो दिल्ली में बमुश्किल ही एक ढंग का अपार्टमेंट मिले!

ये भी पढ़ें: सुन्दर पहनावा और बिंदास Lifestyle बनाती है Samburu Tribe को प्रभावशाली, देखिए इनकी 10 तस्वीरें

आपको ये भी पसंद आएगा
धोनी और साक्षी ईष्ट देवता की पूजा करने पहुंचे अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा, इन तस्वीरों में देखिए वो पल
अलीगढ़: इन टीचर्स की कहानी है फ़िल्मी, जिनके लिए लड़ा पूरा गांव और विभाग को रोकना पड़ा ट्रांसफ़र
भारत का अनोखा गांव, यहां कोई भी नहीं बनाता दो मंजिला घर, कारण है हैरान करने वाला
उत्तर प्रदेश का वो ज़िला जहां का गुलाल देश ही नहीं, विदेशों में भी सप्लाई किया जाता है
मिलिए ओडिशा के ‘फुंसुक वांगड़ू’ अनिल प्रधान से जो गांव के बच्चों को दे रहे हैं टेक्नॉलजी का ज्ञान
गांव हो तो ऐसा, जहां हर घर में है Airplane, लोग घूमने-फिरने या ऑफ़िस भी ‘उड़कर’ ही जाते हैं