इस रिसर्च का दावा! लॉकडाउन में ख़ूब सो रहे हैं लोग, लेकिन अच्छी नींद किसी को भी नहीं नसीब

Maahi

कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान नींद पसंद लोगों ने इसका ख़ूब फ़ायदा उठाया. हालांकि, एक अध्ययन में पता चला है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों ने नींद तो भरपूर ली, लेकिन नींद की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी.  

finance

दरअसल, हाल ही में स्विट्जरलैंड की ‘University of Basel’ के शोधकर्ताओं द्वारा लॉकडाउन के दौरान मार्च से अप्रैल के बीच ऑस्ट्रिया, जर्मनी और स्विट्ज़रलैंड के 435 लोगों की नींद के पैटर्न का विश्लेषण किया था.  

रिसर्च के मुताबिक़, इस दौरान इन सभी 435 लोगों की नींद पर अध्ययन किया गया, तो पता चला कि हर कोई औसतन 15 मिनट अधिक सोया. अध्ययन में ये भी पता चला कि चला कि लॉकडाउन के दौरान लोगों ने नींद तो भरपूर ली, लेकिन नींद की गुणवत्ता बिलकुल भी अच्छी नहीं थी.  

शोधकर्ताओं का दावा है कि, लॉकडाउन के पहले सप्ताह में ही अधिकतर लोगों की नींद पूरी हो गई थी. इस दौरान घर में बंद रहने की वजह से लोग आराम महसूस करने की बजाय बेचैन रहने लगे. इसके पीछे की वजह नौकरी और पैसे को लेकर की गई चिंता थी.  

mmu

वहीं ब्रिटेन के ‘किंग्स कॉलेज’ द्वारा ब्रिटेन के 2,254 युवाओं पर किये गए अध्ययन में पता चला कि, लॉकडाउन के दौरान लोगों को नींद संबंधी कई तरह की तकलीफ़ों का सामना करना पड़ा. सर्वे में शामिल 38% लोगों ने कहा कि इस दौरान उन्होंने डरावने सपने भी देखे. हालांकि, लॉकडाउन में कुछ लोग ख़ूब सोये, लेकिन सामान्य दिनों की तुलना में उन्होंने थकान ज़्यादा महसूस की. 

indiatimes

‘किंग्स कॉलेज’ लंदन के पॉलिसी इंस्टीट्यूट के बॉबी के मुताबिक़, लॉकडाउन के कारण दो तिहाई लोगों को नौकरी जाने का डर और वित्तीय संकट की चिंता सता रही है और जिसका सीधा असर उनकी नींद पर पड़ा.  

15 मिनट अधिक सो रहे हैं लोग 

लॉकडाउन में वियरेबल डिवाइस की मदद से सोने के समय को लेकर हुए अध्ययन में ये भी पता चला है कि, लॉकडाउन में कुछ लोग रोज़ाना औसत से 15 मिनट अधिक सो रहे हैं. फ़्रांस के लोगों में ये चीज अधिक देखने को मिली और लोग औसत से 20 मिनट अधिक सोते पाए गए.

indiatimes

वैज्ञानिकों का कहना है कि लॉकडाउन का असर लोगों में लंबे समय तक रहेगा. ज़िंदगी पहले की तरह पटरी पर लौटने की संभावना कम ही है. लोगों को लंबे समय के लिए भय के साए में ही जीना होगा. इसी के चलते दिनचर्या सामान्य होने के बजाय तनाव, चिड़चिड़ापन और ग़ुस्से से भरी रहने की संभावना है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे