बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कल अहम फ़ैसला सुनाते हुए इसकी जांच मुंबई पुलिस की जगह सीबीआई को सौंपने को कहा था. इससे महाराष्ट्र सरकार को तगड़ा झटका लगा था जो लगातार सीबीआई को केस ट्रांस्फर किए जाने की मांग को नकार रही थी.
सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले का फ़ेमस जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी ने भी स्वागत किया. वो भी लगातार इस केस को सीबीआई को सौंपने की मांग कर रहे थे. उन्होंने इस फ़ैसले का स्वागत करते हुए मुंबई के पुलिस कमिश्नर के इस्तीफ़े की मांग भी कर डाली.
उनकी इस डिमांड के बाद ट्विटर सेना भला कहां शांत रहने वाली थी. उन्होंने भी लगे हाथ अर्नब की इस मांग पर अपने जवाब शेयर करने शुरू कर दिए. इसके बाद कुछ ही देर में अर्नब की प्रतिक्रिया ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी.
आप भी देखिए लोगों ने किस तरह अर्नब के इस ट्वीट पर रिएक्ट किया है:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच ED भी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की छानबीन कर रही मुंबई पुलिस को इससे जुड़े सारे सुबूत सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए हैं.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.