SC में दाख़िल याचिका पर योगी सरकार को झटका, डॉ. कफ़ील बोले- ‘मुझे न्याय मिला’

Abhay Sinha

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार को बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने डॉ. कफ़ील ख़ान की रिहाई के ख़िलाफ़ दायर की गई प्रदेश सरकार की याचिका को ख़ारिज कर दिया है. राज्य सरकार ने डॉ. कफ़ील ख़ान के ख़िलाफ़ NSA की धाराएं हटाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फ़ैसले के विरोध में याचिका दाख़िल की थी.

eastmojo

शीर्ष कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को अच्छा बताते हुए उसमें दख़ल देने से इन्कार कर दिया. हालांकि, उच्चतम न्यायालय ने ये साफ़ कर दिया है कि, ‘हाईकोर्ट की टिप्पणी आपराधिक मामलों को प्रभावित नहीं करेगी और मामले ख़ुद की मेरिट के आधार पर तय किए जाएंगे.’

बता दें, डॉ. कफ़ील को राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून (रासुका) के तहत 29 जनवरी को गोरखपुर से गिरफ़्तार किया गया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के ख़िलाफ़ पिछले साल अलीगढ़ में भड़काऊ भाषण दिया है.

livelaw

डॉ. कफ़ील सात महीने से ज़्यादा जेल में बंद थे, लेकिन फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सितंबर में उनकी गिरफ़्तारी को ‘ग़ैरकानूनी’ बताते हुए रिहा कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि, ‘डॉक्टर के भाषण ने नफ़रत या हिंसा को बढ़ावा देने के लिए कोई प्रयास नहीं दिखाई देता है.’

SC के फ़ैसले पर डॉ. कफ़ील ने जताई ख़ुशी

ndtv

सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद डॉ. कफ़ील ने ट्वीट कर ख़ुशी ज़ाहिर की. उन्होंने लिखा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका, जो मेरे रासुका के तहत मेरे हिरासत को रद्द करने के हाईकोर्ट के फ़ैसले को चुनौती दी थी, उसको ख़ारिज कर दिया. मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा था मुझे न्याय मिला. आप सब का बहुत बहुत शुक्रिया/धन्यवाद/Thank you. अल्हमदुलिल्लाह जय हिंद जय भारत.’

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे