उपलब्धि: भारतीय सैटेलाइट की मदद से वैज्ञानिकों ने खोजी ब्रह्मांड की सबसे पहली आकाशगंगा

J P Gupta

भारतीय सैटेलाइट की मदद से वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष से जुड़ी बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है. उन्होंने भारत की AstroSat सैटेलाइट की मदद से दुनिया की सबसे पहले बनी आकाशगंगाओं में से एक को खोज निकाला है.

पुणे की Inter University Centre For Astronomy And Astrophysics (IUCAA) के वैज्ञानिकों की एक टीम ने इसे खोजा है. इस टीम में भारत, स्विट्ज़रलैंड, फ़्रांस, अमेरीका, जापान और नीदरलैंड के वैज्ञानिक शामिल हैं. इसका नेतृत्व भारतीय वैज्ञानिक डॉ. कनक शाह कर रहे हैं. 

wikipedia

उन्होंने बताया कि ये आकाशगंगा पृथ्वी से 9.3 अरब प्रकाश वर्ष दूर है. इससे निकलने वाली पैराबैंगनी किरणों को AstroSat के टेलीस्कोप और एक्सरे ने कैच कर लिया था. साल 2016 में इसे पहली बार देखा गया था. तब नासा का Hubble Space Telescope (HST) इसे कैप्चर नहीं कर पाया था क्योंकि तब ये किरणें कुछ धुंधली थीं.

उस वक़्त ये 28 घंटे तक दिखाई दी थीं. इसके बाद भारतीय सैटेलाइट ने इसे फिर से कैप्चर किया. 2 साल तक वैज्ञानिकों ने इसका अध्ययन किया और अब जाकर उन्हें पता चला ये किरणें एक आकाशगंगा से निकल रही थीं. इस शोध को Nature Astronomy नाम की पत्रिका में प्रकाशित किया गया है. 

indianexpress

इस आकाशगंगा का नाम वैज्ञानिकों ने AUDFS 01 रखा है. ये पृथ्वी से लगभग 98 खरब किलोमीटर दूर है. डॉ. कनक शाह ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘ये आकाशगंगा Extreme Deep फ़ील्ड में स्थित है. हमें इन पैराबैंगनी किरणों के उत्सर्जन की स्टडी कर ये पता लगाने में 2 साल लग गए कि ये किसी आकाशगंगा के हैं.’

डॉ. शाह ने बताया कि AstroSat के Ultra Violet Imaging Telescope (UVIT) इस अनूठी उपलब्धि को हासिल करने में सक्षम था, क्योंकि इसके UVIT डिटेक्टर के बैकग्राउंड में शोर HST की तुलना में बहुत कम था.

theprint

वहीं IUCAA के निदेशक डॉ. सोमिक रॉय चौधरी ने बताया कि ये एक महत्वपूर्ण सुराग है कि कैसे ब्रह्मांड के Dark Ages समाप्त हुए, जबकि वहां पर प्रकाश मौजूद था. उन्होंने कहा- ‘हमें ये पता लगाना है कि ये कब शुरू हुआ था. लेकिन इसके शुरुआती स्रोत का पता लगा पाना बहुत कठिन है.’

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे