रविवार सुबह तकरीबन 3.50 AM पर बिहार से दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस हाजीपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
India Today के अनुसार ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए. अब तक इस दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और 27 लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं.
रेलवे अधिकारियों के कारण दुर्घटना के समय ट्रेन काफ़ी तेज़ी से चल रही थी. अभी तक की जांच में पता चला है कि रेल पटरी ज़रा सी टूटी हुई थी जिस कारण इतना बड़ा हादसा हुआ.
दुर्घटना से गुस्साए स्थानीय निवासियों ने दुर्घटना स्थल के मुआयने के लिए आए अधिकारियों पर पथराव भी किया.
रेलवे मंत्रालय ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख और घायलों को 50 हज़ार देने की घोषणा की है. बिहार मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को 4 लाख देने की घोषणा की है