पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियों में बुर्का पहनी कुछ औरतें पाकिस्तानी झंड़ों को लेहरा रही हैं और पाकिस्तान का राष्ट्रगान गा रही हैं. इस वीडियो को एक पाकिस्तानी फेसबुक अकाउंट से अपलोड किया गया है. वीडियों में कुछ बच्चे भी दिखाई पड़ते है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये वाक्या कश्मीर का है, जिसे अलगाववादी संगठन दुख़तरान-ए-मिल्लत ने अंजाम दिया था. इसमें संठन के संस्थापक आसिया अंदराबी भी शरीक हुई थी. हालंकि, इस बात की जानकारी अभी नहीं है कि ये आयोजन असल में कहां हुआ था.