Sex Championship: स्वीडन ने सेक्स को दिया ‘खेल’ का दर्जा, जल्द होगी ‘यूरोपियन सेक्स चैंपियनशिप’

Abhay Sinha

Sex Recognised as Sport in Sweden: प्यार भले ही खेल ना हो मगर Sex है. अपने देश में नहीं, बल्क़ि स्वीडन में. इस यूरोपीय देश में अब सेक्स (Sex) को खेल के रूप में पहचान मिल गई है. स्वीडन सेक्स को खेल के रूप में रजिस्टर करने वाला पहला देश बन गया है. साथ ही, स्वीडन पहली ‘यूरोपियन सेक्स चैंपियनशिप’ (European Sex Championship) की मेज़बानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

यूरोपियन सेक्स चैंपियनशिप 8 जून, 2023 से शुरू होगी, जो कई हफ़्तों तक चलेगी. इसमें प्रतिभागियों को हर दिन छह घंटे तक प्रतिस्पर्धा करनी होगी. इस समय के दौरान, प्रतिभागियों के पास अपने संबंधित मैचों या गतिविधियों में शामिल होने के लिए लगभग 45 मिनट से एक घंटे का समय होगा.

Sex Recognised as Sport in Sweden

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इस चैंपियनशिप के लिए अलग-अलग देशों के 20 प्रतिभागियों ने आवेदन किया है.

European Sex Championship

https://twitter.com/PKikos/status/1663333481840259072

जज और ऑडियंस मिल कर बनाएंगे विजेता

यूरोपीय सेक्स चैंपियनशिप के विजेताओं का निर्धारण तीन जज और ऑडियंस की रेटिंग्स को मिला कर किया जाएगा. इसमें 30 फ़ीसदी वेटेज जज के वोट्स का होगा, जबकि 70 फ़ीसदी वोट जनता की रेटिंग्स से तय होंगे.

बता दें, सेक्स चैंपियनशिप के प्रतियोगी 16 विषयों में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिनमें Seduction, ओरल सेक्स, पेनिट्रेशन, मसाज, अपीयरेंस, मोस्ट एक्टिव कपल वगैरह शामिल हैं.

स्वीडिश फ़ेडरेशन ऑफ़ सेक्स के अध्यक्ष Dragan Bratych के अनुसार, सेक्स को एक खेल के रूप में मान्यता देने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा.

अब इस ख़बर के आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग ख़ुशी से उछले जा रहे हैं. कुछ तो मान ही लिए हैं कि वो पार्टिसिपेट कर लिए तो सेक्स प्रतियोगिता की ट्रॉफ़ी अपने नाम कर लेंगे.

कहीं आप भी तो पार्टिसिपेट करने का नहीं सोच रहे हैं?

ये भी पढ़ें: सनी लियोन एक्ट्रेस ही नहीं एक सफ़ल बिज़नेस वुमन भी हैं, इन 10 बिज़नेस से करती हैं करोड़ों की कमाई

आपको ये भी पसंद आएगा